1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. BUNDELKHAND: बुन्देलखण्ड का पहला निजी औद्योगिक पार्क झांसी में ले रहा आकार

BUNDELKHAND: बुन्देलखण्ड का पहला निजी औद्योगिक पार्क झांसी में ले रहा आकार

उत्तर प्रदेश के मुख्यंमत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी के जिस प्लेज पार्क को विकसित करने की आधारशिला रखी थी, उसने आकार लेना शुरू कर दिया है। राजधानी लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में वर्ष 2023 में अगस्त महीने में झांसी के रानी लक्ष्मीबाई प्लेज पार्क के अवस्थापना विकास के लिए प्रथम किस्त का चेक प्रदान किया था।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
BUNDELKHAND: बुन्देलखण्ड का पहला निजी औद्योगिक पार्क झांसी में ले रहा आकार

झांसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यंमत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी के जिस प्लेज पार्क को विकसित करने की आधारशिला रखी थी, उसने आकार लेना शुरू कर दिया है। राजधानी लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में वर्ष 2023 में अगस्त महीने में झांसी के रानी लक्ष्मीबाई प्लेज पार्क के अवस्थापना विकास के लिए प्रथम किस्त का चेक प्रदान किया था।

10.52 एकड़ जमीन पर प्लेज पार्क हो रहा विकसित

झांसी के दिगारा में स्थित तेरह एकड़ जगह में से 10.52 एकड़ जमीन पर प्लेज पार्क को विकसित किया जा रहा है। बाकी जमीन रिजर्व रखी हुई है। यह बुन्देलखण्ड का पहला प्लेज पार्क है, जो सभी तरह की सुविधाओं से युक्त है। हाइवे से नया अप्रोच रोड डाला जा रहा है। आधी सड़क बन चुकी है। यह पार्क हाइवे से दो किलोमीटर अंदर है। झांसी से इसकी दूरी 11 किमी है।

यह पहला निजी औद्योगिक पार्क

पार्क के प्रवर्तक सिद्धार्थ आनन्दानी ने बताया कि इसकी अप्रोच बहुत अच्छी है। इंडस्ट्री के लिए बहुत फायदेमंद है। इसमें कम से कम रेट लेने की कोशिश की है। इसमें करीब 2200 वर्ग मीटर से लेकर 1000 वर्ग मीटर तक के प्लाट उपलब्ध हैं। अभी हमारे पास 14 प्लाट उपलब्ध हैं, जिसमें से दो की बुकिंग मिल चुकी है। बहुत जल्द रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रिक सप्लाई 24 घण्टे उपलब्ध है। पानी, वाटर हेड टैंक और वर्कर्स के लिए अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। आनन्दानी ने बताया कि बुन्देलखण्ड का यह पहला निजी औद्योगिक पार्क है। झांसी बहुत बड़ा इंडस्ट्रियल हब बनने जा रहा है नोएडा के बाद। ऐसे में बीडा जब तक अपनी जमीनें उपलब्ध कराता है, तब तक छोटी इंडस्ट्रीज के लिए यह बहुत उपयुक्त स्थान हो सकता है। शहर से बहुत पास में है। इसमें हर तरह की इंडस्ट्री आकर काम कर सकती है। जिनको तुरन्त उद्योग स्थापित करना है, उनके लिए यह उपयुक्त है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...