Site icon UP की बात

Noida News: नोएडा मेट्रो स्टेशनों से गुजरेगा बसों का रूट, NMRC को होगा लाभ

लास्ट माइल कनेक्टिविटी के तहत नोएडा ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र लगभग 500 सिटी बसें संचालित होंगी। NMRC के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर महेंद्र प्रसाद ने इस संदर्भ में कहा कि इन बसों के रूट को इस रूप में निर्धारित किया गया है कि ये मेट्रो स्टेशनों वे होकर ही पास हों।

ऐसा इसलिए ताकि मेट्रो से जाने वाले मुसाफिरों को स्टेशन पहुंचने में कोई परेशानी न हो। बता दें कि पहले फेज के तहत 31 रूटों को फाइनल कर दिया गया है। वहीं, प्रतिदिन मेट्रों में करीब 54 हजार 276 मुसाफिर सफर करते हैं।

बसों के रूट के लिए मेट्रो के लोकेशन को किया गया सम्मिलित

इन बसों से लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिलेगी। वहीं NMRC के स्टेशन तक पहुंचने में लोगों को सहूलियत भी मिलेगी। जिससे वो आगे अपना सफर कर सके। अधिकारी ने बताया कि हमारे तीन प्रस्तावित रूट बोटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 , ग्रेटरनोएडा डीपो से बोडाकी और सेक्टर-51 से नॉलेज पार्क तक है।

स्पष्ट कर दें कि इनमें से दो रूट को शासन की ओर से अप्रूवल आ चुका है। जिन पर केंद्र सरकार से मंजूरी मिलते ही काम शुरू हो जाएगा। जबकि नॉलेज पार्क रूट पर शासन स्तर पर मंथन जारी है। ऐसे में चलाई जाने वाली बस का रुट भी इन स्टेशनों की लोकेशन को देखकर तय किया गया है। ताकि मुसाफिर यहां बिना किसी परेशानी के पहुंच सके।

नोएडा प्राधिकरण की तरफ से सिटी बस के ये प्रमुख रूट

सालाना इतने मुसाफिर कर रहे सफर(अनुमान)

Exit mobile version