Election News: वाराणसी में एक जून को 7वें चरण के तहत मतदान होना है। ऐसे में पीएम मोदी के पार्टी कार्यकर्ता मोदी के जीत की हैट्रिक के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं और लोगों से वन-टू-वन बात कर रहे हैं। जिसके लिए भाजपा के मंत्री, विधायक और कार्यकर्ता रात-दिन लगे हुए हैं।
पहले दिन चाय पर बैठक तो दूसरे दिन गलियों में पहुंचकर किया लोगों से संवाद
आम चुनाव 2024 के तहत कैबिनेट मंत्री पीयूष गोयल जहां अपने चुनावी कैंपेन के पहले दिन काशी में मॉर्निंग वॉक करके काशीवासियों के बीच बैठकर चाय पी और चुनाव पर बात की, तो वहीं आज दूसरे दिन वो काशी के गलियों में लोगों से मिलने निकल पड़े।
2 किलोमीटर की पदयात्रा में 3 हजार वोटरों को साधने का किया प्रयास
कैबिनेट मंत्री पीयूष गोयल ने अपनी काशी के पदयात्रा में दक्षिण विधानसभा स्थित काल भैरव वार्ड से सोराकुआं तक गए। उन्होंने अपने 2 किलोमीटर के इस पदयात्रा में करीब 3 हजार वोटों को मतदान के लिए जागरूक भी किया। बता दें कि पीयूष गोयल के साथ केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. भागवत कराड भी मौजूद थे। पदयात्रा कर उन्होंने काशीवासियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में वोट देने की अपील करी। फिर कचौड़ी की दुकान पर रुककर कचौड़ी का स्वाद चखा। यहां भी उन्होंने भाजपा के जिताने की बात कही।
काशी के प्रसिद्ध दीना कचौड़ी का लिया आनंद
वाराणसी की गलियों में घूमते-घूमते पीयूष गोयल की नजर काशी के प्रसिद्ध दीना गुरू के प्रसिद्ध कचौड़ी की दुकान पर गई। जहां उन्होंने अपने पदयात्रा को विराम दिया और वहीं कचौड़ी का स्वाद लेने के लिए बैठ गए।
कचौड़ी खाते हुए उन्होंने दीना नाथ मिश्र से काशी का माहौल पूछा। दीना नाथ ने बाद में मीडिया के लोगों से कहा कि कैबिनेट मंत्री पीयूष गोयल हमारे दुकान पर आए थे। उन्होंने दुकान की कचौड़ी भी खाई। आगे उन्होंने कहा कि कचौड़ी खाते समय उन्होंने यहां के बाजार के बारे में पूछा और स्थिति को भी जानने का प्रयास किया और कचौड़ी खाने के बाद पैसा देने लगे। लेकिन, हमने कचौड़ी का पैसा नहीं लिया।
मोदी के शासन के काशी का कायापलट
पीयूष गोयल ने वाराणसी में कहा कि यहां की नगरी मोदीमय हो चुकी है। यहां के लोगों और प्रधानमंत्री मोदी के बीच एक अनोखा सा रिश्ता बन गया है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरह से काशी का कायाकल्प किया वह भी बहुत अनोखा है। मैं जब भी काशी आता हूं, हर बार नई काशी देखने को मिलती है। उन्होंने कहा कि काशी का कायापलट हो चुका है। जनता जानती है कि इसके पीछे किसी और का नहीं बल्कि प्रधानमंत्री मोदी का बड़ा योगदान है।
काशी विकास का रोल मॉडल, श्रद्धालुओं का हुआ इजाफा
पीयूष गोयल ने कहा कि काशी कॉरिडोर का जिस तरह से निर्माण हुआ है। वह देखने लायक है। दूर-दूर से यहां श्रद्धालु आ रहे हैं। पिछले दो-ढाई सालों के दौरान ही यहां 16 करोड़ श्रद्धालुओं ने बाबा का दर्शन कर लिया है। काशी की इकोनोमी बदल चुकी है। आज काशी विकास का रोल मॉडल बन चुकी है। मुझे लगता है पूरे देश में अन्य शहरों को काशी की तरह विकसित किए जाने की जरूरत है।