LS Election 2024 Phase 6: आगामी आम चुनाव को लेकर जौनपुर में प्रत्याशियों ने, नामांकन पत्र को भरने को लेकर अपने मुहीम को तेजी से धार देना शुरू कर दिया है। बता दें कि जौनपुर संसदीय सीट से चुनाव के लिए नाम घोषित होने के बाद प्रत्याशियों का ध्यान अब नामांकन पत्र दाखिल करने पर है। यहां पर 6वें चरण के तहत दोनों लोकसभा सीट मछलीशहर (सुरक्षित) और जौनपुर में आगामी 25 मई को मतदान होना है।
वहीं इस सीट पर नामांकन के लिए 29 अप्रैल से 6 मई तक का समय प्रत्याशियों को दिया गया है। वे जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर जाकर अपने नामांकन पत्र को दाखिल कर सकते हैं। वहीं नामांकन पत्र रद्द न हो जाए इसके लिए प्रत्याशी कानून के जानकारों से सलाह और आवश्यक मदद ले रहे हैं ताकि नामांकन पत्र में हलफनामा भरते हुए कोई गलती न हो।
शुभ मुहूर्त को ध्यान में रखकर करेंगे नामांकन
जौनपुर में नामांकन से पहले ही कई प्रत्याशी अपनी ताकत को लोगों के सामने प्रस्तुत करने के लिए कई तरह के हतकंडे अपना रहे हैं। तो कई प्रत्याशी शुभ मूहूर्त को ध्यान में रखकर नामांकन करने जा रहे हैं। ऐसे भी प्रत्याशी हैं जो आदर्श चुनाव आचार संहिता की बेड़ियों व चुनाव खर्च की सीमा व उसकी निगरानी की बंदिशों के बीच प्लान बनाने और उसे सार्थक करने में लगे हैं। वहीं निर्वाचन कार्य में जुटा प्रशासन, आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूपित नामांकन संबंधी तैयारियों में लगा है। इसी के साथ बैठकों व निर्देशों का क्रम भी रफ्तार पकड़ चुका है।
READ MORE
- LS Election 2024: कानपुर में कल करेंगे अमित शाह पदाधिकारियों के साथ बैठक, पर प्रत्याशियों की मनाही
- LS Election 2024 Phase 2: यूपी की 8 सीटों पर केवल 54.85 फीसद वोटिंग, सबसे कम मथुरा में तो सबसे ज्यादा अमरोहा में मतदान
- Loksabha Election 2024: आगरा में पीएम मोदी ने राजकुमार से पूछा जीत का आंकड़ा, योगी ने कहा कि जीत का आंकड़ा बढ़ाना जरूरी