1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. न डिग्री, न डिप्लोमा; खुलेआम चल रहा मल्टी स्पेशलिटी दांतों का अस्पताल, बेपरवाह स्वास्थ्य विभाग

न डिग्री, न डिप्लोमा; खुलेआम चल रहा मल्टी स्पेशलिटी दांतों का अस्पताल, बेपरवाह स्वास्थ्य विभाग

झोलाछाप डॉक्टर की करतूतों की जानकारी होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। शहर के स्टेशन रोड पर इसका अस्पताल है

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
न डिग्री, न डिप्लोमा; खुलेआम चल रहा मल्टी स्पेशलिटी दांतों का अस्पताल, बेपरवाह स्वास्थ्य विभाग

एक तरफ जहां योगी सरकार स्वास्थ्य को लेकर सख्त निर्देश जारी कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ अधिकारियों के हीला-हवाली से झोलाछाप डॉक्टर की मौज है। जो बिना डिग्री और डिप्लोमा के कैंसर तक का इलाज कर रहे हैं। ताजा मामला मैनपुरी से सामने आया है। जहां एक झोलाछाप दंत चिकित्सक मुंह के कैंसर तक का इलाज कर रहा है और स्वास्थ्य विभाग आंख मूंदकर सो रहा है।

शहर के ओ.एस. तोमर नाम का एक झोलाछाप डॉक्टर प्रतिदिन सौकड़ों मरीजों का इलाज कर रह रहा है। जो दंत रोग चिकित्सक के नाम से प्रसिद्ध है। इस डॉक्टर के पास न तो कोई डिग्री है और न ही प्रैक्टिस के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से परमिशन। इसके बाद भी इसकी प्रसिद्धि इतनी है कि मरीज आंख मूंदकर इसके यहां इलाज कराने आते हैं।

इस झोलाछाप की करतूतों की जानकारी होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। शहर के स्टेशन रोड पर इसका अस्पताल है। यहां इलाज कराने आए कई मरीजों की हालत खराब भी हो चुकी है, जो पुलिस से भी शिकायत किए हैं। पुलिस भी इस डॉक्टर पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। यहां इलाज कराने वाले कई मरीजों को इंफ़ेक्शन भी हो चुका है। जिससे उनकी स्थिति खराब हुई है।

झोलाछाप डॉक्टर ओ.एस. तोमर ने खुद बताया है कि ये दांतो का अस्पताल है। उसने अस्पाताल का रजिस्ट्रेशन भी नहीं कराया है। जब उससे सवाल पूछा गया कि आपका रजिस्ट्रेशन है तो उसने बताया कि नहीं, अभी अप्लाई किया है। सवाल यही है कि स्वास्थ्य विभाग ने इस डॉक्टर पर कार्रवाई क्यों नहीं किया। यह खुद बता रहा है कि 8 से 10 सालों से यह बिना रजिस्ट्रेशन के प्रैक्टिस कर रहा है।

मैनपुरी से संवाददाता देवेंद्र सिंह पाल की रिपोर्ट।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...