समाजवादी पार्टी के प्रमुख, अखिलेश यादव, ने कुंदरकी चुनाव से वापस लौटते समय बरेली हवाई अड्डे पर पार्टी के प्रमुख नेताओं से मुलाकात की।
समाजवादी पार्टी के प्रमुख, अखिलेश यादव, ने कुंदरकी चुनाव से वापस लौटते समय बरेली हवाई अड्डे पर पार्टी के प्रमुख नेताओं से मुलाकात की।
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक भाजपा महानगर अध्यक्ष अनीस अंसारी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पर भाजपा नेत्री ने उन पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत दर्ज की है।
बाढ़ के कारण बरेली मंडल के तहत आने वाले पीलीभीत और शाहजहांपुर में हालत बद-से-बदतर होते जा रहे हैं। वहीं बरेली के भी 80 से ज्यादा गांव जलमग्न हो चुके हैं। वहीं देवहा नदी के जलस्तर बढ़ने से आसपास के गांवों में बाढ़ का खतरा पैदा कर दिया है। ऐसे में बाढ़ को देखते हुए सरकारी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।
बरेली में आज पिछले दिनों के मुकाबले आज तापमान में कमी देखने को मिली है। जिसका एक कारण रविवार रात में आसमान में बादल का छाए रहना भी है। जो कि सोमवार सुबह तक आमसान में रहा और फिर धूप खिली। रविवार से पहले शनिवार को भी बादल आसमान में रहे थे और बीच-बीच में हवा के झोंके भी चले।
बरेली में कल 4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि मतगणना हाल में कोई भी मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक गजट को लेकर प्रवेश नहीं कर पाएंगे, यानी इस पर प्रतिबंध लगाया गया है।
Cm Yogi आज बरेली के दौरे पर हैं जहाँ वे महादेव पुल(कुतुबखाना फ्लाईओवर) का करेंगे उद्घाटन। इस पुल की निर्माण 15 दिन पहले ही पूरा हो चुका है और आचार संहिता के पूर्व ही बरेली के लोगों को इसकी सौगात मिल रही है। इसी के साथ डमरू चौराहे का भी लोकार्पण किया जाएगा। बता दें कि इस चौराहे का नाम आदिनाथ रखा गया है।
बरेली में निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय को लेकर कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि, इस सत्र का शिक्षण कार्य समय से शुरू हो सके इसके लिए कार्य में तेजी लाई जाए ऐसे में उन्होंने अन्य निर्माण कार्यों पर चल रहे ढीलापन को लेकर भी फटकार लगाई है।
एम खान अस्पताल की डायग्नोसिस रिपोर्ट में टंग टाई की प्रॉब्लम की जबाय फाइमोसिस की प्राब्लम इंटर है।