1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Noida News : नोएडा में साफ-सफाई पर सीईओ लोकेश एम  ने किया निरीक्षण, कई कंपनियों  पर लगाया जुर्माना 

Noida News : नोएडा में साफ-सफाई पर सीईओ लोकेश एम  ने किया निरीक्षण, कई कंपनियों  पर लगाया जुर्माना 

नोएडा में साफ-सफाई पर सीईओ लोकेश एम  ने किया निरीक्षण, गन्दी पाए जाने पर कई कंपनियों  पर लगाया जुर्माना ,एक कंपनी को भी किया ब्लैक लिस्टेड 

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Noida News : नोएडा में साफ-सफाई पर सीईओ लोकेश एम  ने किया निरीक्षण, कई कंपनियों  पर लगाया जुर्माना 

Noida News : नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने सोमवार को नोएडा में सफाई कार्यों को लेकर  निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक  परियोजना अभियन्ता ,वरिष्ठ प्रबंधक एवं  सहायक परियोजना अभियंता मौजूद रहे। लोकेश एम   के  निरीक्षण के दौरान कई कमियां पायी गयी जिसके चलते उन्होंने कई कंपनियों पर जुर्माना लगाया, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर सेक्टर-16 ए की तरफ ग्रीन बेल्ट में एवं जगह-जगह कूड़े के ढेर पाए गए एवं लॉजिक्स मॉल के बाहर ग्रीन बेल्ट में भी गंदगी के ढेर मिले । जिसके दृष्टिगत सम्बन्धित मैकेनिकल स्वीपिंग एजेंसी मैसर्स लॉयन सर्विसेस  प्रा० लि० पर एक लाख का आर्थिक दंड लगाया गया ।तो वही सेक्टर-35 के सामने मुख्य मार्ग पर वेव सिटी के बाहर के०सी० ड्रेन में सिल्ट जमीं हुई पायी गयी एवं सेक्टर-62 मेट्रो स्टेशन के नीचे बदरपुर, ईट रोड़े, गन्दगी इत्यादि पड़े हुए  मिले । जिसको तत्काल रूप से सफाई कराने एवं सफाई कार्यों में लापरवाही किये जाने पर  मैकेनिकल स्वीपिंग एजेंसी मैसर्स नॉर्थ इंडिया डेवलपर्स प्रा०लि० पर एक लाख का आर्थिक दंड अधिरोपित किये जाने के निर्देश दिये गये।
साथ ही सेक्टर-63 में जगह-जगह कूड़ा, ईट रोड़े एवं नालियों में गंदगी पायी गयी। जिसके चलते  एजेंसी मैसर्स एम०बी०सी० इंफ्राटेक प्रा० लि० को ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश दिए गए ,अधिकारियों के निरीक्षण निरीक्षण के दौरान सदरपुर सोम बाजार में एवं मुख्य मार्गों के किनारे विभिन्न स्थलों पर कूड़े के ढेर पाये गये। जिसको डोर टू डोर एजेंसी द्वारा समय से नहीं उठाया गया था। जिसके चलते  एजेन्सी मैसर्स ए०जी०इन्वायरों इन्फ्रा प्रोजेक्ट प्रा० लि० पर दो लाख का जुर्माना  लगाने के निर्देश दिए । इसके साथ ही शहर की सफाई व्यवस्था में निर्देशों के बावजूद पर्याप्त सुधार नही लाने एवं अपने शासकीय कार्यों में शिथिलता एवं उदासीनता बरतने के लिए श्री गौरव बंसल, वरिष्ठ प्रबंधक जन स्वास्थ्य को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के साथ अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने के आदेश दिये ।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...