Site icon UP की बात

UP Politics News: आकाश आनंद को लेकर चंद्रशेखर ने कसा तंज, कहा वे अभी नए-नए आए हैं…

Chandrashekhar took a dig at Akash Anand, saying that he has just arrived...

Chandrashekhar took a dig at Akash Anand, saying that he has just arrived...

UP Politics: यूपी में स्थित नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने उन बातों को दरकिनार कर दिया जिसमें कहा गया कि उन्होंने मायावती और आकाश आनंद का बड़ी चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि वे केवल दो सीटों पर लड़े हैं ऐसे में बहुजन समाज पार्टी को कैसे कमजोर कर सकते हैं।

एक न्यूज एंजेसी को दिए साक्षात्कार में आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के नेता आजाद ने कहा कि मुझे गाली देना सबसे आसान है लेकिन मेरा जीवन संघर्षों से भरा हुआ है। मुझे छोटा आदमी कहना तो आसान है पर मेरा जीवन कितना कठिन है ये आपको नहीं पता। तमाम गरीबों की परेशानियां मैं स्वयं सुनता हूं। मैं भारत की राजनीति में अकेला ऐसा आदमी हूं जिसने आज के समय में गोली खाई है।

फिर आगे उन्होंने कहा कि मैं हजारों मामलों में लोगों से मिला रहता हूं। वहीं आगे आकाश आनंद को लेकर कहा कि उन्होंने मुझे जो भी कहा हो उनका धन्यवाद। वह अभी बहुत छोटे हैं और नए नए आए हैं। कांशीराम और बहन मायावती ने जब संघर्ष किया था तो उन्हें अपमानित किया गया था।

आखिर बसपा को किसने किया कमजोर?

बसपा को कमजोर करने के आरोप पर चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि, मैं तो यूपी में सिर्फ 2 सीटों पर ही लड़ा था। बाकी बचे 78 सीटों पर आपने कौन-सा कमाल किया है। BSP के लोग कह रहे हैं कि मैं लोगों को बांट रहा हूं। मैं जिस सीट (नगीना) पर लड़ रहा हूं वहां ये कहते हैं कि मैं इनका वोट काट रहा हूं। लेकिन बाकी पर आप की स्थिति क्या अच्छी रही है।

वहीं बसपा के कमजोर होने के पीछे का कारण बताते हुए आजाद ने कहा कि कांशीराम के समय जमीनी स्तर पर मूवमेंट हुआ करता था। लोगों की सुनवाई भी होती थी। पर अब शायद ऐसा हो नहीं रहा है। आपको बता दें कि आम चुनाव 2024 में यूपी में आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने दो सीट नगीना और डुमरियागंज से चुनाव लड़ा था। जिसमें से एक सीट पर जीत हासिल की और दूसरे पर हार का सामना करना पड़ा।

Exit mobile version