Gorakhpur News : सिंचाई विभाग गंडक के संगठन के समस्त अधीक्षण अभियंताओं ने सिंचाई विभाग में हो रहे विसंगतियों को देखते गंडक संगठन के सभी ठेकेदारों ने सभी निविदा को बहिष्कार कर दिया है सिंचाई विभाग ठेकेदारों ने सिंचाई विभाग की निविदा का विरोध जताया।
ठेकेदारो ने प्रदर्शन करते हुए निविदा की प्रक्रिया में सुधार की मांग उठाई। ठेकेदारों का कहना है कि निविदा के मूल्य में काफी विसंगतियां हैं। वर्ष 2024 के दर मूल्यांकन की उपेक्षा करके निविदा का प्रकाशन किया गया है। यह न्याय संगत नहीं है।
ठेकेदारों ने आरोप लगाया कि मुख्य अभियंता (गंडक) विकास सिंह और अधीक्षण अभियंता मनमानी रवैया अपना रहे हैं। निविदा की क्षमता मानक के अनुसार नहीं रखी गई है। हालांकि मामले से प्रमुख सचिव सिंचाई एवं बाढ़ अभियंता को अवगत करा दिया गया है |