1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Up News: आगामी पर्व-त्योहारों व जनपदीय विकास उत्सव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए अहम निर्देश

Up News: आगामी पर्व-त्योहारों व जनपदीय विकास उत्सव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए अहम निर्देश

लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक उच्चस्तरीय बैठक के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को आगामी पर्व-त्योहारों की शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से आयोजन हेतु जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Up News: आगामी पर्व-त्योहारों व जनपदीय विकास उत्सव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए अहम निर्देश

लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक उच्चस्तरीय बैठक के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को आगामी पर्व-त्योहारों की शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से आयोजन हेतु जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चैत्र नवरात्रि, श्रीरामनवमी, ईद, बैसाखी जैसे प्रमुख पर्वों के दृष्टिगत सभी आवश्यक तैयारियाँ समय से पूरी कर ली जाएं। पिछले 8 वर्षों में सभी पर्व-त्योहार प्रदेश में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए गए हैं, इसी परंपरा को आगे भी कायम रखा जाए।

सुशासन का उदाहरण बनें पर्व-आयोजन

मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्वों को Good Governance और Better Management का प्रतीक बनाया जाए। प्रमुख धार्मिक स्थलों पर भीड़ नियंत्रण और पार्किंग की बेहतर योजना तैयार की जाए। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल, छाजन और मैट जैसी व्यवस्था की जाए। महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस बल की विशेष तैनाती हो। साथ ही, सभी Emergency Services अलर्ट मोड में रहें और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने को प्रशासन तत्पर रहे।

सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर विशेष फोकस

सीएम योगी ने कहा कि पुलिस की Foot Patrolling बढ़ाई जाए और PRV 112 एक्टिव मोड में रहे। किसी भी शरारती तत्व द्वारा शांति भंग करने की कोशिश पर Zero Tolerance Policy के तहत कार्रवाई हो। थाना, सर्किल, जिला, जोन व मंडल स्तर के अधिकारी धर्मगुरुओं और समाज के प्रमुख लोगों से संवाद करें। Peace Committee Meetings समय से आयोजित हों और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाए।

यातायात व नागरिक सुरक्षा की व्यापक तैयारी

उन्होंने टेम्पो, ई-रिक्शा चालकों तथा किरायेदारों के Verification को प्राथमिकता देने की बात कही। ओवरलोडिंग को रोकने के लिए Zero Point Action लागू किया जाए और इसके लिए District Level Task Force का गठन हो जिसमें परिवहन विभाग के अधिकारी भी शामिल हों। महिला अपराधों के प्रति सख्त रवैया अपनाया जाए और नाबालिगों द्वारा वाहन संचालन को रोका जाए।

राजस्व वादों के त्वरित निस्तारण के निर्देश

मुख्यमंत्री ने सभी Revenue Cases को Merit Basis पर Mission Mode में निस्तारित करने के निर्देश दिए। इसके लिए साप्ताहिक लक्ष्य तय किए जाएं और तहसीलवार समीक्षा की जाए।

‘जनपदीय विकास उत्सव’ के भव्य आयोजन की तैयारी

प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने और केंद्र सरकार के 10 वर्षों की उपलब्धियों के उपलक्ष्य में 25 से 27 मार्च 2025 तक सभी जिलों में Janpadiya Vikas Utsav का आयोजन किया जाएगा। इस उत्सव के दौरान विकास योजनाओं की Exhibition, Short Films का प्रदर्शन और विकास पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा।

थीम आधारित सेमिनार और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिदिन छह विषयों पर आधारित Seminars और Dialogue Sessions आयोजित किए जाएंगे जिनमें “किसान समृद्धि”, “महिला सशक्तिकरण”, “युवा एवं रोजगार”, “इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट”, “हस्तशिल्प व ODOP”, और “समाज कल्याण” जैसे विषय शामिल होंगे। इन सत्रों में विशेषज्ञों और ख्यातिलब्ध वक्ताओं को आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही, विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा।

लाभार्थी योजनाओं का वितरण और स्थानीय व्यंजनों के फूड कोर्ट

मेले में Youth Entrepreneurship Schemes, Vishwakarma Shram Samman, Pension Yojanas, Ayushman Bharat, Startup India, Abhyudaya Yojana जैसी योजनाओं के तहत लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया जाएगा। युवाओं को Bank Loans प्रदान कर Self Employment को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्थानीय पारंपरिक व्यंजनों के Food Courts भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...