1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Magh Purnima: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वॉर रूम से करते रहे मॉनिटरिंग

Magh Purnima: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वॉर रूम से करते रहे मॉनिटरिंग

माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं की सख्त निगरानी के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तड़के 4 बजे से ही अपने सरकारी आवास स्थित वॉर रूम में बैठक की।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Magh Purnima: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वॉर रूम से करते रहे मॉनिटरिंग

माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं की सख्त निगरानी के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तड़के 4 बजे से ही अपने सरकारी आवास स्थित वॉर रूम में बैठक की। इस दौरान वे प्रयागराज में स्नान पर्व की व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण करते रहे और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते रहे। वॉर रूम में मुख्यमंत्री के साथ डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और मुख्यमंत्री सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

पूरी व्यवस्था पर रही सीएम की पैनी नजर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार टीवी स्क्रीन के माध्यम से महाकुंभ नगर और पूरे प्रयागराज में चल रही व्यवस्थाओं की लाइव मॉनिटरिंग करते रहे। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं।

सुरक्षा और यातायात प्रबंधन पर विशेष जोर

सीएम योगी ने स्नान स्थल की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि कोई भी चूक न हो और पूरे इलाके में कड़ी निगरानी रखी जाए। उन्होंने यातायात प्रबंधन को भी सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

बसंत पंचमी पर भी की थी गहन मॉनिटरिंग

इससे पहले, बसंत पंचमी के पावन स्नान पर्व के अवसर पर भी मुख्यमंत्री ने तड़के 3:30 बजे से वॉर रूम में बैठक की थी और पूरे आयोजन की कड़ी निगरानी की थी। उनकी प्राथमिकता रही कि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिले और प्रशासन पूरी तत्परता से अपनी जिम्मेदारियां निभाए। मुख्यमंत्री की इस सक्रिय निगरानी और दिशा-निर्देशों के चलते प्रशासन ने माघ पूर्णिमा स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुव्यवस्थित अनुभव प्रदान करने के लिए हरसंभव प्रयास किया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...