मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रतापगढ़ का दौरा करेंगे। इस दौरान वे पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह के निवास पर जाएंगे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
सीएम योगी प्रतापगढ़ में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस धार्मिक आयोजन में उनकी सहभागिता महत्वपूर्ण है और वे दोपहर 2:50 बजे करमाही तहसील पट्टी पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छठ पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। राजधानी लखनऊ में छठ पर्व का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसमें उनकी उपस्थिति रहेगी। वे शाम 5 बजे लक्ष्मण मेला मैदान पहुंचकर इस विशेष अवसर को मनाएंगे।