1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Prayagraj News: प्रयागराज दौरे पर कल आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, निषादराज जयंती समारोह में होंगे शामिल

Prayagraj News: प्रयागराज दौरे पर कल आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, निषादराज जयंती समारोह में होंगे शामिल

श्रृंगवेरपुर धाम में जनसभा को करेंगे संबोधित, लाभार्थियों को किया जाएगा सम्मानित...

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Prayagraj News: प्रयागराज दौरे पर कल आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, निषादराज जयंती समारोह में होंगे शामिल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल 3 अप्रैल को प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर धाम का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री यहां निषादराज जयंती समारोह में भाग लेंगे और एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे। वे करीब डेढ़ घंटे तक कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेंगे। यह आयोजन नवनिर्मित निषादराज पार्क में आयोजित किया जा रहा है, जहां तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

प्रदेश भर से जुटेगा निषाद समाज, प्रशासन मुस्तैद

रामायण मेला समिति के तत्वावधान में होने वाले इस समारोह में प्रदेश भर से निषाद समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल होने जा रहे हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद, विधायक पीयूष रंजन निषाद सहित अन्य समाजसेवी और जनप्रतिनिधि सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

मुख्यमंत्री करेंगे योजनाओं के लाभार्थियों का सम्मान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस अवसर पर प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कुछ चुनिंदा लाभार्थियों को सम्मानित करेंगे। इसके साथ ही वे जनसभा को संबोधित कर निषाद समाज को सरकार की योजनाओं और भावी कार्यक्रमों से अवगत कराएंगे।

लगाई जाएगी प्रदर्शनी, ODOP स्टॉल होंगे आकर्षण का केंद्र

समारोह स्थल पर सरकार की उपलब्धियों से जुड़ी प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसके साथ ही ODOP (One District One Product) स्टॉल भी लगाए जाएंगे, जो स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की दिशा में अहम होंगे।

अधिकारियों ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर पुलिस आयुक्त तरुण गाबा, मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, और जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने मंगलवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने हेलीपैड, जनसभा स्थल, प्रदर्शनी क्षेत्र, पार्किंग स्थल आदि का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

व्यवस्थाएं समय से पूरी करने के निर्देश

अधिकारियों को भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा, साफ-सफाई और अन्य तैयारियों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने विकास भवन में बैठक कर अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियां सौंपी हैं, ताकि आयोजन को सफल और सुचारु रूप से संपन्न कराया जा सके।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...