उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के विभिन्न जनपदों में हुई वर्षा, ओलावृष्टि, आंधी-तूफान और वज्रपात की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित जिलों के अधिकारियों को राहत कार्यों को पूर्ण तत्परता से संचालित करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण कर स्थिति का जायजा लें और प्रभावित नागरिकों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराएं। किसी भी स्तर पर लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देशित किया कि किसानों की फसलों को हुए नुकसान का शीघ्रता से सर्वेक्षण कर वास्तविक आकलन किया जाए और उसकी रिपोर्ट शासन को समयबद्ध ढंग से उपलब्ध कराई जाए, ताकि आवश्यकता के अनुसार मुआवजा अथवा अन्य सहायता योजनाएं तत्काल प्रभाव से लागू की जा सकें।
उन्होंने यह स्पष्ट किया कि सरकार संकट की इस घड़ी में प्रभावित किसानों और नागरिकों के साथ पूर्ण रूप से खड़ी है, और प्रत्येक आवश्यक कदम तेजी से उठाया जाएगा।