उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 जनवरी को अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 2:00 बजे शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान में हाथी रेस्क्यू सेंटर का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर वे पीलीभीत टाइगर रिजर्व से लाए गए बाघ और बहराइच से लाए गए भेड़ियों का नामकरण भी करेंगे।
तितली उद्यान और कॉफी टेबल बुक का लोकार्पण
मुख्यमंत्री चिड़ियाघर में तितली उद्यान का लोकार्पण करेंगे और एक विशेष कॉफी टेबल बुक का विमोचन करेंगे। यह आयोजन प्राणी उद्यान में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम को रामगढ़ताल स्थित बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में भाजपा के संविधान गौरव अभियान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य संविधान के प्रति जागरूकता और सम्मान को बढ़ावा देना है।
मुख्यमंत्री मध्याह्न 12:00 बजे गोरखपुर पहुंचने के बाद एनेक्सी भवन में अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं और प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा बैठक कर सकते हैं। इस दौरान विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति का जायजा लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री का यह दौरा गोरखपुर के विकास और प्रशासनिक गतिविधियों के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।