लखनऊः त्योहारों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को हाई लेवल की मीटिंग बुलाई है। जिसमें वे अपने सरकारी आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आगामी त्योहारों के संबंध में कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। बैठक में शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पुलिस कमिश्नरों, मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तान को मुख्यमंत्री दिशा-निर्देश और सुझाव देंगे।
पुलिस-प्रशासन को सीएम देंगे आवश्यक दिशा निर्देश
योगी आदित्यनाथ ने पितृपक्ष के समाप्ति के बाद नवरात्रि, दीपावली, छठ इत्यादि जैसे बड़े त्योहारों के दृष्टिगत होने वाले आयोजन पर पुलिस को नज़र बनाये रखने के निर्देश पहले भी जारी किए हैं। साथ ही मेला समितियों के आयोजकों के साथ अधिकारियों की बैठक करने के निर्देश भी मुख्यमंत्री की तरफ से दिए जाएंगे। डस्टबिन की उपलब्धता हर पूजन स्थल और पंडाल स्थल पर होने के लिए भी निर्देश ऐसी कोई घटना न हो, जिससे दूसरे धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हों। शरारती तत्व, दूसरे सम्प्रदाय के लोगों को अनावश्यक उत्तेजित करने की कुत्सित कोशिश कर सकते हैं, ऐसे मामलों पर नजर रखने की जिम्मेदारी भी जिला प्रशासन और पुलिस को मुख्यमंत्री देंगे।
स्थानीय जरूरतों के हिसाब से हों जरूरी प्रयास
मुख्यमंत्री ने पहले भी लिए गए जिलों के अधिकारियों की मीटिंग में कहा था कि हर एक पर्व शांति और सौहार्द के साथ संपन्न हो, इसके लिए स्थानीय जरूरतों को देखते हुए सभी जरूरी प्रयास किए जाए। यदि कोई भी कानून हाथ में लेने का प्रयास करे, अराजक तत्वों पर नजर रखें। कोई भी शांति व्यवस्था को खराब करने का प्रयास करता तो उस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। सीएम योगी के मुताबिक पूर्व के अनुभव बताते हैं कि जहां स्थानीय प्रशासन ने संवादहीनता बनाए रखी, वहां अप्रिय घटना की स्थिति बनी. हमें इनसे सीख लेते हुए सतर्क रहना होगा पीस कमेटी की बैठक कर लें। मीडिया का सहयोग लें, ताकि शांति और सौहार्द का माहौल बना रहे।