श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का माघ पूर्णिमा के शुभ दिन प्रातः 7 बजे लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में निधन हो गया। वे ब्रेन हेमरेज से पीड़ित थे और इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।
तीर्थ क्षेत्र में शोक की लहर
आचार्य सत्येंद्र दास वर्ष 1993 से श्रीरामलला की सेवा और पूजा कर रहे थे। उनके निधन से राम मंदिर परिसर में शोक की लहर दौड़ गई। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय और अन्य संतों ने उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की।
आवास पर अंतिम दर्शन
मुख्य पुजारी का पार्थिव शरीर उनके आवास पर लाया गया, जहां भक्तों और श्रद्धालुओं ने अंतिम दर्शन किए। राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य महंत दिनेन्द्र दास समेत कई संतों और शिष्यों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
कल दी जाएगी जल समाधि
आचार्य सत्येंद्र दास की अंतिम यात्रा कल दोपहर 12 बजे निकाली जाएगी, जिसके बाद उन्हें विधि-विधान से जल समाधि दी जाएगी। उनके निधन से राम भक्तों में गहरा शोक है और पूरे अयोध्या में एक भावनात्मक माहौल बना हुआ है।