मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने आज नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटियों के साथ ऑनलाइन बैठक की। बैठक का एजेंडा जमीन अधिग्रहण, इंडस्ट्रियल प्लॉट एवं अन्य कई मुद्दे रहे। उद्योगपतियों द्वारा किये गए एमओयू को लेकर हो रही दिक्कतों को लेकर मुख्य सचिव चिंतित दिखे। यमुना अथॉरिटी में जमीनों को लेकर होने वाली दिक्कतों को लेकर उनके द्वारा दिशा निर्देश दिये गये।
इसके साथ साथ नोएडा विकास प्राधिकरण एवं ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण में होने वाली रजिस्ट्री को लेकर उनके द्वारा जानकारी ली गई और जरूरी दिशा निर्देश दिये गये। नोएडा प्राधिकरण में लगातार बायर्स को आ रही समस्याओं को उन्होंने जाना और उस पर कार्य करने के निर्देश दिये। नोएडा अथॉरिटी में रजिस्ट्री, अवैध निर्माण एवं सोसायटियों में होने वाली समस्याओं को लेकर मुख्य सचिव चिंतित दिखे और जिसको लेकर उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिये।