उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह कल यानि 7 दिसंबर को नोएडा आएंगे। नोएडा में जिस तरह से किसान अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन रत हैं यह सरकार के लिए बड़ी चिंता का कारण है। समय-समय पर नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना तीनों अथॉरिटी किसानों की समस्या को लेकर लगातार बातचीत करती रहती हैं और किसानों की समस्या का निदान भी करती है। लेकिन अपनी कुछ मांगों को लेकर किसान धरना-प्रदर्शन रत हैं।
सरकार ने हाल ही में किसानों की मांग को लेकर प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई है, जो एक माह में किसानों की समस्या को हल करेगी। किसानों के धरना-प्रदर्शन को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार भी गंभीर है। कहीं न कहीं प्रधानमंत्री कार्यालय भी इस मामले को लेकर चिंतित है। किसानों की मांग को लेकर सरकार के ऊपर भी बड़ा दबाव है। इस सिलसिले में मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन किसानों की समस्या के संबंध में तीनो अथॉरिटी के सीईओ के साथ एक बैठक करेंगे। जिसमें किसानों की समस्याओं पर बातचीत होगी।