1. हिन्दी समाचार
  2. नोएडा
  3. गौतमबुद्धनगर में सघन मिशन इंद्रधनुष के तहत बच्चों और गर्भवती महिलाओं का होगा टीकाकरण, सीएमओ ने की अपील

गौतमबुद्धनगर में सघन मिशन इंद्रधनुष के तहत बच्चों और गर्भवती महिलाओं का होगा टीकाकरण, सीएमओ ने की अपील

सीएमओ डॉ. सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि मैं जनता से अपील करता हूं कि सरकार का जो प्रयास है जो बच्चे टीकाकरण से छुटे हुए हैं। उसके लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसको सघन मिशन इंद्रधनुष का नाम दिया गया है। उन्होंने सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 7 से 12 अगस्त तक गौतमबुद्धनगर जिले में चलेगा।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
गौतमबुद्धनगर में सघन मिशन इंद्रधनुष के तहत बच्चों और गर्भवती महिलाओं का होगा टीकाकरण, सीएमओ ने की अपील

योगी सरकार टीकाकरण से वंचित बच्चों और गर्भवती महिलाओं के संपूर्ण टीकाकरण के लिए सघन मिशन इंद्रधनुष योजना की शुरुआत की है। इसको लेकर गौतमबुद्धनगर के स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयारी शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को मिशन इंद्रधनुष के संबंध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर जानकारी दी गई। इस दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि टीकाकरण से छूटे जीरो से 5 वर्ष तक के सभी बच्चे व गर्भवती महिलाओं का संपूर्ण टीकाकरण किया जायेगा। टीकाकरण पीएचसी ओर सीएचसी में कैंप लगाकर तीन चरणों में किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मिशन इंद्रधनुष का पहला चरण 7 अगस्त से 12 अगस्त तक चलेगा। वहीं दूसरा चरण 11 से 16 सितंबर और तीसरा चरण 9 से 14 अक्टूबर तक चलेगा। इसको लेकर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार शर्मा ने सभी से अपील की है सरकार द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान मिशन सघन इंद्रधनुष कार्यक्रम 7 से 12 अगस्त तक चलेगा मेरी सभी अभिभावकों से अपील है कि जिन बच्चों को टीके नही लगे है उन्हें सभी को निकटतम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या टीकाकरण केंद है वहां ले जाएं और टीका लगवाएं। ताकि सभी बच्चे गंभीर बीमारी से सुरक्षित रहें।

सीएमओ डॉ. सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि मैं जनता से अपील करता हूं कि सरकार का जो प्रयास है जो बच्चे टीकाकरण से छुटे हुए हैं। उसके लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसको सघन मिशन इंद्रधनुष का नाम दिया गया है। उन्होंने सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 7 से 12 अगस्त तक गौतमबुद्धनगर जिले में चलेगा। जिन बच्चों को टीके नहीं लगे हैं निकटतम पीएचसी या फिर जहां भी टीकाकरण केंद्र हैं वहां पर जाकर बच्चों को टीका लगवाएं।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने गौतमबुद्धनगर जिले के निवासियों से अपील किया कि सभी लोग अर्बन या ग्रामीण क्षेत्र के हैं। सभी लोग अपने बच्चों को टीका लगावाएं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से छूटने न पाए। सघन मिशन इंद्रधनुष के तहत योगी सरकार बच्चों और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण को लेकर एक मुहीम चला रही है। सभी लोग अपने बच्चों और गर्भवती महिलाओं को निकटतम सीएचसी और टीकाकरण केंद्र पर ले जाकर टीका लगवाएं।

नोएडा से संवाददाता यूनुस आलम की रिपोर्ट।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...