Site icon UP की बात

CISCE Board Result 2025: लखनऊ के सामर्थ द्विवेदी को 99.75%, जानवी तिवारी को 99%

बुधवार को काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ICSE (10वीं) और ISC (12वीं) के नतीजे घोषित कर दिए। इस साल भी लखनऊ के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है। CMS गोमतीनगर के छात्र सामर्थ द्विवेदी ने ISC परीक्षा में 99.75% अंक हासिल कर टॉप किया, वहीं सेंट जोसेफ सीतापुर रोड ब्रांच की जानवी तिवारी को ICSE में 99% अंक प्राप्त हुए हैं।

लखनऊ से 22,000 से ज्यादा छात्र हुए शामिल

इस वर्ष लखनऊ से 10वीं की परीक्षा में 12,661 और 12वीं की परीक्षा में लगभग 10,000 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। सभी विद्यार्थियों का प्रदर्शन इस बार शानदार रहा है। बोर्ड ने जानकारी दी कि इस बार सभी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच ऑनलाइन मोड में की गई जिससे परिणामों में पारदर्शिता और सटीकता बनी रही।

79 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई CISCE बोर्ड परीक्षा

लखनऊ, बाराबंकी और हरदोई मिलाकर कुल 79 केंद्र बनाए गए थे जहां 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षाएं आयोजित की गई थीं। 10वीं में 13,480 और 12वीं में 10,733 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न हुई। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत नहीं आई।

2024 के टॉपर भी थे CMS से

पिछले वर्ष 2024 में भी CMS के ही छात्र चंद्रांश राय ने 10वीं में 99.8% अंक हासिल कर लखनऊ टॉप किया था। वहीं, 12वीं में कनिष्का मित्तल, अर्चिता सिंह और सारिया खान ने 99.75% अंक प्राप्त किए थे। हालांकि काउंसिल की ओर से मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई थी लेकिन 1,000 से ज्यादा छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए थे।

रिजल्ट कैसे चेक करें

बोर्ड की ओर से परिणाम DG लॉकर पर भेजे जा चुके हैं। छात्र अपनी मार्कशीट वहां से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा वेबसाइट पर भी रिजल्ट देखने की सुविधा है:

1. cisce.org वेबसाइट खोलें
2. ICSE/ISC रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
3. अपना UID या रोल नंबर दर्ज करें
4. सबमिट करें और रिजल्ट स्क्रीन पर देखें
5. परिणाम डाउनलोड करके प्रिंट भी कर सकते हैं।

CISCE परीक्षा 2025: टेक्नोलॉजी और पारदर्शिता का उत्कृष्ट उदाहरण

इस बार CISCE बोर्ड ने पूरी कॉपी चेकिंग प्रक्रिया को ऑनलाइन मोड में संचालित किया, जिससे तेजी से रिजल्ट जारी किया जा सका। लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में इस व्यवस्था की सराहना की जा रही है। बोर्ड ने परीक्षा संपन्न कराने से लेकर परिणाम जारी करने तक पूर्ण पारदर्शिता और तकनीकी सक्षमता का परिचय दिया।

Exit mobile version