Site icon UP की बात

Firozabad News: नगर निगम अधिकारियों के दावे फेल, बारिश से शहर हुआ पानी-पानी

उत्तर प्रदेश के कई शहरों को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए राज्य सरकार तमाम प्रयास कर रही है। लेकिन नगर निगम के जिम्मेदारों की लापरवाही से योगी सरकार की मंशा पर पलीता लगता नजर आ रहा है। हालात ये हैं कि कई शहरों में स्मार्ट सिटी में मिलने वाली सुख सुविधाएं तो दूर बुनियादी सुविधाओं का भी भारी अभाव है। बात करें सुहागनगरी फिरोजाबाद की तो यहां के हालात भी कुछ इसी तरह से हैं।

शहर में पानी की निकासी का कोई ठोस प्रबंध नहीं किया गया है। कागजों में भले ही सभी इंतजाम किए गए हों लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं हैं। मात्र आधा घंटे की बारिश में ही पूरा शहर पानी में डूबता नजर आ रहा है। जिससे शहर के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

तस्वीरों में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह से शहर में जलभराव हो गया है। स्कूल के बच्चे घुटनों तक भरे पानी में छुट्टी के बाद अपने घरों को जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। शहर में जलभराव को लेकर नगर निगम ने धरातल पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए। पानी की निकासी के लिए जो नालियां बनी भी हैं वो कूड़ा- कचरा भर जाने से चोक पड़ी हुई हैं।

नगर निगम को समय रहते जल निकासी की ठोस व्यवस्था करनी चाहिए थी लेकिन नगर निगम ने ये व्यवस्था नहीं की। लिहाजा लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है। कुल मिलाकर आधे घंटे की बारिश से शहर में हो रहे जलभराव ने नगर निगम के तमाम दावों की पोल खोल कर रख दी है।

Exit mobile version