लखनऊः मौनी अमावस्या वाले दिन महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर सीएम योगी काफी नाराज दिख रहे हैं, जिसके चलते पुलिस प्रशासन के कई अधिकारी कार्रवाई की जद में आ सकते हैं। इतना ही नही महाकुंभ के दौरान जाम व अव्यवस्था के चलते बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिसको लेकर मुख्यमंत्री काफी सख्त हैं। सीएम ने दो दिन पूर्व समीक्षा के दौरान अफसरों को जमकर फटकार लगाई। सीएम की नाराजगी के बाद मुख्य सचिव और डीजीपी स्तर के साथ सभी अफसरों की समीक्षा शुरू हो गई है। ऐसा माना जा रहा है कि महाकुंभ और होली के बाद लापरवाही करने वाले कई अफसरों पर कार्रवाई हो सकती है।
इन अफसरों पर गिर सकती है गाज
गौरतलब है मौनी अमावस्या वाले दिन महाकुंभ में हुये हादसे के बाद पुलिस प्रशासन की मशीनरी प्रयागराज समेत प्रदेश के कई जनपदों में जाम के झाम में फंस गई। प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या समेत कई जनपदों के लोग घंटों जाम में फंसे रहे। मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद पूरी अफसरशाही हरकत में आई। जाम को लेकर हुई समीक्षा बैठक के दौरान सीएम योगी ने एडीजी स्तर के दो अफसरों को जमकर फटकार लगाई। ऐसा माना जा रहा है कि महाकुंभ के बाद इन अफसरों पर गाज गिरनी तय मानी जा रही है। इसके अलावा प्रयागराज में लगे जाम को लेकर प्रयागराज कमिश्नरेट के कुछ अधिकारी भी कार्रवाई की जद में आ सकते हैं। इतना ही नहीं प्रयागराज आने वाले सात मार्गो और उनसे जुड़े जनपदों के अफसर भी कार्रवाई की जद में आ सकते हैं।
पार्किंग का पूरी तरह से नहीं हुआ इस्तेमाल
सूत्रों के मुताबिक बैठक के दौरान यह बात भी सामने आई थी कि महाकुंभ को लेकर प्रयागराज और उसके आसपास के इलाकों में जो पार्किंग बनाई गई थीं, उसका पूरी तरह से इस्तेमाल नहीं हो पाया। करीब पांच लाख वाहनों के लिए पार्किंग बनाई गई थी। लेकिन वहां करीब डेढ़ लाख वाहन ही पार्क हुए। बाकी वाहन सड़कों के किनारे या इधर उधर खड़े किए गए। जाम की एक सबसे बड़ी वजह यह भी रही।
व्यवस्थाओं को लेकर हो रही समीक्षा
बहराल यह समीक्षा की जा रही है कि किन अफसरों ने महाकुंभ के दौरान जाम और व्यवस्थाओं को गंभीरता से नहीं लिया। अब देखना यह होगा महाकुंभ की कमान संभालने में नाकाम हुये किन अफसरों पर गाज गिरती है?