लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं की तरक्की के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। इसके बाद अब यूपी सरकार ने आकांक्षी विकास खंड की तर्ज पर आकांक्षी नगरों में भी सीएम फेलोशिप प्रोग्राम की शुरुआत कर दी है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर नगरीय विकास विभाग ने 4 दिसंबर से सीएम फेलोशिप प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन पंजीकरण भी शुरु कर दिया है। इस योजना में 40 साल तक के युवा इस फेलोशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। योजना में चयन होने के बाद उन्हें 40 हजार रुपये महीना और एक टैबलेट दिया जाएगा। वहीं आवास की सुविधा भी दी जाएगी।
देश का पहला राज्य बना यूपी
इसके बाद उत्तर प्रदेश आकांक्षी नगर योजना जैसी विकास परियोजना शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। उत्तर प्रदेश के युवाओं को नगरीय विकास, योजना, प्रबंधन और मॉनिटरिंग में सक्रिय भागीदार बनाने का मौका मिलेगा। बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी कैबिनेट ने हाल ही में 20 हजार से एक लाख तक की आबादी वाले 100 छोटे शहरों में मूलभूत शहरी विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक संरचना के क्षेत्र में सुधार करते हुए रोजगार के नए अवसरों के सृजन के लिए आकांक्षी नगर योजना को मंजूरी दी थी।
इस योजना के आवेदकों के लिए योग्यता