Maharajganj News: महाराजगंज लोस क्षेत्र में आम चुनाव 2024 के अंतिम चरण में 1 जून को मतदान होना है। ऐसे में चुनावी सरगर्मियां पूरे देश में तेज हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। बता दें कि महराजगंज संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी के पक्ष में जनसमर्थन को जुटाने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के बरगदवा बाजार स्थित मुन्नर प्रसाद इंटर कॉलेज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस व इंडी गठबंधन पर जमकर हमला बोला है।
सब इनके परनाना की गलती
एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस के साहबजादे की पांचवी पीढ़ी के पहले, परनाना नेहरू जी ने बड़ी गलती की थी। जिसके कारण इस देश के अंदर एक लाख किलोमीटर से ज्यादा जमीन चाइना के पास चली गई। ये घोर पाप अगर किसी के माथे पर है, तो वो कांग्रेस के सिर पर है। यही कारण है कि यह कलंक लंबे समय तक हमारे माथे पर रहा है। वहीं जब हम प्रधानमंत्री मोदी की तुलना करते हैं तो हमारा देश छोड़ो। हमारे पड़ोसी देश भूटान और नेपाल भी हमारे मित्रता को मानते हैं और जमीन लेने की बात करें तो कोई भारत का एक इंच जमीन भी मोदी के शासन में नहीं ले सकता है।
‘भारत अडिग’
सीएम मोहन यादव ने अपने भाषण में नेपाल को डोकलाम की बात को लेकर कहा की डोकलाम के जमीन को जैसे ही चाइना ने अतिक्रमण किया वैसे ही दुनिया ने तमाशा देखा। उस समय प्रधानमंत्री मोदी ने पड़ोसी धर्म का दायित्व निभाते हुए डोकलाम में भी देश का झंडा गाड़ा और भारत माता की जय-जयकार का उद्घोष भी हुआ। उन्होंने यह एहसास कराया कि नेतृत्व कैसा होना चाहिए। सरकार में बैठना और सरकार में बैठकर सरकार की तरह सरकार चलाना बड़ी बात है। वैसे भी भारत का गौरवशाली अतीत रहा है। यहां पर कई सरकारें, राजा आए और चले गए पर भारत अपने स्थान पर अडिग रहा है।
‘कांग्रेस सरकार में लगातार घोटाले’
इकबाल के शेर का उदाहरण देते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा है कि कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं है हमारी। ये कांग्रेस वालों ने तो लगातार हमें लज्जित करने का प्रयास ही किया। आपको इसका अंदाजा सीमाओं की सुरक्षा से किया जा सकता है। फिर यादव ने कहा कि आपने अपना एक वोट 2014 में मोदी को दिया। उस समय पीएम ने कहा था कि आपने 60 साल कांग्रेस को दिए पर मुझे आपसे केवल 60 महीने चाहिए। मोदी की सरकार ने 60 महीने के अंदर सरकार चलाकर दिखाया, और जनता ने भी भाजपा पर भरोसा किया। क्योंकि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में एक के बाद एक लगातार घोटाले किए जिससे लोग परेशान हो चुके थे।
‘मोदी और योगी की जोड़ी देश में बनाएगी नया रिकॉर्ड’
सीएम मोहन यादव ने कहा कि पीएम मोदी के विकास कार्यों को लेकर जो चारों तरफ मोदी-मय वातावरण के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में जिस तरह से काम किया है, जनता मोदी और योगी के सुशासन को अच्छे से समझती है और विश्वास करती है। ऐसे में आने वाले समय में मोदी और योगी की जोड़ी देश में एक नया रिकॉर्ड बनाने जा रही है।