1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Gorakhpur News: सीएम योगी ने गोरखपुर में अवेद्यनाथ जी महाराज की 10वीं पुण्यतिथि आयोजन को संबोधित किया

Gorakhpur News: सीएम योगी ने गोरखपुर में अवेद्यनाथ जी महाराज की 10वीं पुण्यतिथि आयोजन को संबोधित किया

सीएम योगी ने आयोजन में कहा कि- यह मेरा सौभाग्य है कि मैं लंबे समय तक पूज्य अवेद्यनाथ के सानिध्य में रहकर यहां गोरक्षनाथ में रहकर विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ था। वह धर्माचार्य थे, समाज सुधारक थे।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Gorakhpur News: सीएम योगी ने गोरखपुर में अवेद्यनाथ जी महाराज की 10वीं पुण्यतिथि आयोजन को संबोधित किया

गोरखपुर में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अवेद्यनाथ जी महाराज के 10वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि संतों की पुण्यतिथि के आयोजन से जुड़कर हम लोग एक नई प्रेरणा के साथ-साथ उनके व्यक्तितव और कृतित्व से बहुत कुछ ग्रहण कर सकेंगे। जो कि हमारे जीवन में एक नई दिशा प्रदान करेगा।

सीएम योगी ने कहा कि वे बहुत भाग्यशाली हैं कि उन्हें यह अवसर मिला

सीएम योगी ने आयोजन में कहा कि- यह मेरा सौभाग्य है कि मैं लंबे समय तक पूज्य अवेद्यनाथ के सानिध्य में रहकर यहां गोरक्षनाथ में रहकर विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ था। वह धर्माचार्य थे, समाज सुधारक थे। सहज और सरल लोगों के लिए वह उतने ही सहज और सरल होते थे। वात्सल्य जैसा उनका स्वभाव था। लेकिन, वज्र जैसी उनमें कठोरता भी थी। वे हमेशा धर्म विरोध के खिलाफ रहे।

सीएम योगी ने आगे कहा कि- उन्होंने समाज के संगठन को देखते हुए अभियान को आगे बढ़ाया। मैंने कल भी कहा था कि गोरक्षपीठ की परंपरा जोड़ने की परंपरा रही है। इतिहास के कालखंड हमेशा इस बात के लिए प्रेरित करते हैं कि हम जुड़कर एकसाथ रहें। हमारे आपसी विभाजन की खाई को चौड़ा करने का प्रयास जो शुरू हुआ था। उस एकता के खंडित होने का परिणाम इस देश को लंबे समय तक भुगतना पड़ा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...