उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जाता है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि पीएम मोदी के बाद योगी आदित्यनाथ पार्टी में अगले बड़े नेता के रूप में उभर सकते हैं। इस बीच, एक साक्षात्कार में सीएम योगी ने खुद अपनी भविष्य की राजनीति को लेकर जवाब दिया और बताया कि उनका अगला पड़ाव क्या हो सकता है।
2027 के यूपी विधानसभा चुनाव पर सीएम योगी की प्रतिक्रिया
योगी आदित्यनाथ ने इंडिया टुडे के कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जहां उनसे 2027 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर सवाल किया गया। उन्होंने कहा,”2027 में 80-20 की लड़ाई होगी… 80% में बीजेपी और उसके सहयोगी दल होंगे और 20% में बाकी सभी विपक्षी दल होंगे। आप देखिए यही परिणाम आने वाला है और इसी को ध्यान में रखते हुए हमारी पूरी रणनीति बन रही है।”
दिल्ली की राजनीति को लेकर क्या बोले योगी आदित्यनाथ?
जब उनसे यह सवाल किया गया कि क्या वह भविष्य में दिल्ली की राजनीति में प्रवेश करेंगे और प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदारी कर सकते हैं, तो उन्होंने इस संभावना को पूरी तरह नकार दिया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा, “मैं कोई वारिस नहीं हूं, मैं एक योगी हूं और योगी के रूप में ही काम करना चाहता हूं। भारत माता के सेवक के रूप में उत्तर प्रदेश की जनता की सेवा की जिम्मेदारी दी गई है और मैं उसी रूप में कार्य कर रहा हूं।”
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि उन्हें दिल्ली जाने की बजाय गोरखपुर लौटने की इच्छा है। उन्होंने कहा, “मुझे अच्छा लगेगा कि कार्य करते-करते मुझे गोरखपुर जाने का अवसर मिले, ताकि मैं अपने योगी धर्म को आगे बढ़ा सकूं। मैं गोरखपुर की तरफ़ जाने के लिए ज्यादा उत्सुक हूं।”
औरंगजेब पर सीएम योगी की तीखी टिप्पणी
इसी दौरान जब उनसे औरंगजेब को लेकर छिड़े विवाद पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “अगर कोई औरंगजेब को अपना नायक और आदर्श मानता है, तो वह मानसिक विकृति का शिकार है। कोई सभ्य व्यक्ति अपने बेटे का नाम औरंगजेब नहीं रखता। उसने अपने ही पिता शाहजहां को क़ैद कर दिया था। शाहजहां ने खुद अपनी जीवनी में लिखा था कि उसके जैसा बेटा किसी को न मिले।”
सीएम योगी ने आगे कहा, “इस तरह की मानसिक विकृति का सबसे अच्छा उपचार केंद्र उत्तर प्रदेश है। अगर कोई इस मानसिकता से पीड़ित है, तो उसे उत्तर प्रदेश आना चाहिए, हम बहुत अच्छे ढंग से उपचार करवाएंगे।”