सीएम योगी ने आज गोरखपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत लगभग डेढ़ हजार गरीब बेटियों की शादी में आशीर्वाद देने पहुंचे। जिले के चंपा देवी पार्क में आयोजित भव्य समारोह में गरीब बेटियों का विवाह संपन्न हुआ। जिसकी तैयारी के लिए बुधवार को जिला प्रशासन और समाज कल्याण विभाग के अधिकारी जुटे रहे।
सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आधी आबादी को नकार कर कोई भी समाज सशक्त नहीं हो सकता। आधी आबादी के सशक्तिकरण के बिना विकास की अवधारणा को मूर्त रूप नहीं दिया जा सकता। उन्होंने कहा कि समाज को सशक्त करने के लिए महिलाओं के प्रति अत्याचार को रोकना होगा, सशक्तिकरण के कदम उठाने होंगे। इसे समझते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में डबल इंजन की सरकार नारी गरिमा की रक्षा व सशक्तिकरण के लिए मिशन मोड में काम कर रही है।
योगी ने कहा डबल इंजन की सरकार का यह सामूहिकता का प्रयास है
संबोधन के दौरान सीएम योगी ने बताया कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत वर्ष 2017 से अब तक दो लाख से अधिक शादियां करा चुकी है। 2017 के पूर्व प्रति जोड़े विवाह पर 31 हजार रुपये खर्च किए जाते थे बाद में इसे बढ़ाकर 51 हजार रुपये कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार का यह सामूहिकता का प्रयास है।
सीएम ने कहा प्रदेश में मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है
सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन सरकार महिला सुरक्षा, सम्मान व सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है और इस निमित्त हर जरूरी कदम उठा रही है। हर बेटी, बहन के लिए सुरक्षा के वातावरण में पढ़ाई, रोजगार और सम्मान देने के कार्य पूरी प्रतिबद्धता से चलाए जा रहे हैं। प्रदेश में कन्या के जन्म से लेकर स्नातक की पढ़ाई के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना चलाई जा रही है तो महिलाओं की सुरक्षा के लिए पूरे प्रदेश में मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है।
सीएम ने कहा यह गांव की बेटी, सबकी बेटी की भाव के अनुरूप है
सीएम ने कहा कि कन्या की स्नातक की पढ़ाई के बाद उसकी शादी के लिए भी किसी को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, इसके लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना है। यह गांव की बेटी, सबकी बेटी की भाव के अनुरूप है। इसके बाद सीएम योगी ने महिला कल्याण के क्षेत्र में सरकार की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मातृ वंदना आदि योजनाओं का भी जिक्र किया।
नव जोड़ों के दिए जाते हैं ये गिफ्ट
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सरकार वर-वधू को उपहार भी देती है। इसमें वधू के लिए विवाह हेतु कढ़ाई की एक साड़ी, एक चुनरी, एक डेली यूज की साड़ी, वर हेतु कुर्ता पायजामा, पगड़ी तथा माला देती है। जबकि मुस्लिम विवाह के लिए वधू को कढ़ाई वाला सूट, चुनरी, सूट का कपड़ा, वर को कुर्ता पायजामा आदि देती है। इसके साथ ही आभूषण में चांदी की पायल, बिछुआ भी दिया जाता है। गृहस्थी के सामान में कुकर, जग या लोटा, थाली, गिलास, कटोरा व चम्मच, बक्सा तथा प्रसाधन सामग्री से भरी श्रृंगारदानी दी जाती है।