योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ-साथ गोरखनाथ मंदिर के गोरक्षपीठाधीश्वर भी हैं। वहीं मुख्यमंत्री का गायों के प्रति प्रेम किसी से छुपा नहीं है। वो जब भी गोरखपुर आते हैं तो मंदिर में स्थित गायों और बछड़ों की सेवा जरूर करते हैं।
अक्सर उनकी गायों को दुलारने की तस्वीरें सामने आती रहती हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर हैं। इस दौरान गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने गायों को खूब दुलारा और अपने हाथों से उन्हें गुड़ खिलाया।
सीएम योगी जब भी गोरखनाथ मंदिर में होते हैं तो गौ सेवा उनकी दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा रहती है और जब भी बाहर रहते है तो गौ सेवा उनकी दिनचर्या में शामिल रहती है।