Mahakumbh 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज में कुंभ नगरी का दौरा करेंगे। इस दौरान वह सिक्स लेन पुल पर बने स्टील ब्रिज का लोकार्पण करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे। वह करीब तीन घंटे तक महाकुंभ से जुड़े कार्यों का जायजा लेंगे। इस दौरान वह कुछ अखाड़ों में भी जा सकते हैं। साथ ही साधु संतों और अधिकारियों के साथ बैठक कर सकते हैं।
नगर निगम ने अरैल में 12.49 एकड़ जमीन पर बायो सीएनजी प्लांट बनाया है। प्लांट से हर दिन 21.5 टन गैस के साथ 209 टन जैविक खाद बनेगी। प्लांट की उत्पादन क्षमता 343 टन प्रतिदिन है। कुछ दिन पहले सीएम प्रयागराज पहुंचे थे और टेंट सिटी समेत यहां आने वाले श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं की तैयारियों का जायजा लिया था।
सीएम योगी फाफामऊ में गंगा नदी पर सिक्स लेन पुल पर बनाए गए स्टील ब्रिज का 2:50 से 3;35 बजे तक निरीक्षण करेंगे. सीएम योगी 3:45 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड से लखनऊ होंगे रवाना. सीएम योगी अपने इस दौरे में करीब 4 घंटे शहर में रहेंगे. दिसंबर महीने में सीएम योगी आदित्यनाथ का यह पांचवा दौरा है |