उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) पर गंभीर आरोप लगाए और भाजपा प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह के पक्ष में मतदान की अपील की।
कुंदरकी में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने सपा को समाज में विभाजन का जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि सपा के गुंडे और माफिया को बातों से नहीं, बल्कि लातों से ही समझ आती है। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा की प्रवृत्ति धोखा देने की है, चाहे वह जनता हो, युवा हो, किसान हो या गरीब।
सीएम योगी ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में नौकरियां मेरिट के आधार पर दी जा रही हैं और पुलिस भर्ती में 20% आरक्षण बेटियों के लिए है। यही बेटियां सपा के गुंडों और माफियाओं का इलाज करेंगी। उन्होंने कहा कि हर जाति और समुदाय को अपने पर्व और त्योहार उल्लास के साथ मनाने का पूरा अधिकार होना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने भाजपा के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के नारे को दोहराते हुए समर्थन की अपील की। उन्होंने कहा कि जन-आशीर्वाद से उपचुनाव में विकास और सुशासन का ‘कमल’ खिलना सुनिश्चित है। राज्य की डबल इंजन सरकार हर बेटी-बहन के सम्मान, हर गांव और मोहल्ले में विकास की पहुंच और हर गरीब के उत्थान के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।