Site icon UP की बात

Gorakhpur News: सीएम योगी ने जनता दर्शन कर सुनी 500 फरियादियों की समस्या, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

सीएम योगी अपने गृह जनपद गोरखपुर के दौरे पर हैं। उन्होंने दूसरे दिन जनता दरबार में 500 फरियादियों की समस्याएं सुनी। जिसके निस्तारण के आदेश दिए। इस दौरान मंडलायुक्त, जिलाधिकारी और एसएसपी समेत बड़े अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत देते हुए दो टूक कहा कि किसी की भी जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले, कमजोरों को उजाड़ने वाले को किसी भी सूरत में बख्शे न जाएं। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।

सीएम योगी ने कहा कि सरकार किसी के भी साथ अन्याय नहीं होने देने और हर व्यक्ति के जीवन में खुशहाली लाने को संकल्पित है। सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक वह खुद पहुंचे और एक-एक करके सबकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने फरियादियों को विश्वास दिलाया कि उनके रहते किसी के साथ अन्याय नहीं होने पाएगा।

जनता दर्शन के दौरान कई फरियादी इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे। सीएम योगी ने उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार इलाज के लिए भरपूर मदद करेगी। उनके प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों को सौंपते हुए निर्देश दिया कि इलाज से जुड़ी इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करा कर शासन में उपलब्ध कराया जाए।

सीएम योगी ने राजस्व व पुलिस से जुड़े मामलों को लेकर कहा कि किसी के साथ भी नाइंसाफी नहीं होनी चाहिए। हर पीड़ित के साथ संवेदनशील व्यवहार अपनाते हुए उसकी मदद की जाए। जनता दर्शन में कुछ लोगों की रोजगार संबंधी समस्या पर सीएम ने सकारात्मक भरोसा देते हुए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

Exit mobile version