सीएम योगी ने कहा कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पूरी निष्पक्षता के साथ चयन प्रक्रिया को पूरा किया है। अब बिनी किसी ऊपरी सिफारिश के लोगों को नियुक्त पत्र मिल रहा है। यह वही प्रदेश है जिसे पहले दंगा प्रदेश के नाम से जाना जाता था। यहां पहले न तो बेटी सुरक्षित थी और न ही व्यपारी। पहले युवाओं के समक्ष अपने पहचान का संकट था। और, ये संकट वही लोग उत्पन्न करते थे जो आज फिर आपको बहकाने का प्रयास कर रहे हैं।
फिर उन्होंने सपा-कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यही खटाखट है। जो अब गायब हो गए हैं और जब सीजम आएगा तो ये फिर वापस आ जाएंगे। बता दें कि सीएम योगी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में भाषण दे रहे थे।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज मैं दावे से यह कह रहा हूं कि उत्तर प्रदेश सबसे अच्छे ग्रोथ वाला राज्य है। अब युवाओं के सामने पहचान के संकट का सामना नहीं रह गया है। आप यदि कहीं जाते हैं तो शक की निगाह से नहीं बल्कि सम्मान की निगाह से देखे जाते हैं। इसके लिए जनता को भी बधाई मिलनी चाहिए। 2017 से पहले कहीं जाने पर यहां के लोगों को कमरा नहीं मिल पाता था। अब यूपी का नाम बोलने पर सम्मान दिया जाता है।
उन्होंने नव-चयनितों को लेकर कहा कि इनकी जिम्मेदारी बढ़ गई है। 1036 युवाओं को नियुक्ति पत्र मिले हैं। इसमें आरक्षण नियमों का पालन हुआ है। पहले चाचा-भतीजे में लूटने की होड़ लग जाती थी तभी हर नियुक्ति में न्यायालय का हस्तक्षेप होता था। अब बेरोजगारी अपने न्यूनतम स्तर पर है।
उन्होंने आगे कहा कि जब विभिन्न राज्यों के सीएम मिलते हैं तो कहते हैं कि अब यूपी के लोग लौट रहे हैं इसलिए कंपनियों में संकट आ रहा है। हमने सुरक्षा का संकल्प लिया था, जो हम कर रहे हैं लेकिन कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं। लोगों के मन में उनके प्रति अन्याय होने का भय पैदा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों के कार्यकाल की तुलना में नौकरियों में 38 फीसदी अधिक ओबीसी का चयन हुआ है। आरक्षण का पूरी तरह से पालन हो रहा है। उन्होंने कहा कि जब चयन निष्पक्ष हुआ है तो काम भी निष्पक्ष रूप में करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना पूरी करने के लिए आगे आएं। स्वास्थ्य विभाग में सांख्यिकी अधिकारी नियुक्त हो रहे हैं। डाटा एंट्री व्यवस्थित करें ताकि प्रगति तेज हो।