Site icon UP की बात

Lko News: CM योगी का विपक्ष पर हमला, ‘संभल जैसे 10 सच सामने आए तो मुंह दिखाने लायक नहीं बचेंगे’

लखनऊ में आयोजित महाकुंभ 2025 से जुड़े एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि विदेशी आक्रांताओं को महिमामंडित करने वाले लोग संभल की सच्चाई को स्वीकार करें। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि ऐसे 10 और सच सामने आ गए, तो कई लोगों के लिए मुंह दिखाना मुश्किल हो जाएगा।

संभल का ऐतिहासिक संदर्भ और पुराणों का उल्लेख

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि संभल का उल्लेख पुराणों में हजारों साल पहले से मौजूद है। उन्होंने कहा कि संभल के बारे में हमारे धार्मिक ग्रंथों में 5000 से 3500 साल पहले से वर्णन मिलता है, जबकि इस्लाम को आए हुए मात्र 1400 वर्ष हुए हैं। उन्होंने कहा कि संभल में हरिहर मंदिर सहित कई मंदिर तोड़े गए। इसके प्रमाण खोजे जा रहे हैं और इस सत्य को सामने लाने की जरूरत है।

‘किसी की आस्था को जबरन कुचला नहीं जाएगा’

सीएम योगी ने कहा कि हर धर्म और उपासना पद्धति का सम्मान किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हम किसी की आस्था को जबरन दबाने की अनुमति नहीं देंगे। इसके साथ ही, उन्होंने जोर देकर कहा कि देश को उसकी ऐतिहासिक सच्चाइयों से अवगत कराना आवश्यक है।

मीर बाकी का जिक्र और मंदिरों का विध्वंस

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 1528 में मीर बाकी द्वारा अयोध्या में राम मंदिर तोड़ा गया था। उन्होंने यह भी कहा कि संभल सहित अन्य स्थानों पर मंदिरों को ध्वस्त किया गया और अब ऐसे कई प्रमाण सामने आ रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि धर्म के ठेकेदार अब तक क्या कर रहे थे?

‘शास्त्रार्थ करने आएं, पहले पुराण तो पढ़ लें’

सीएम योगी ने कहा कि इतिहास और धार्मिक ग्रंथों का अध्ययन किए बिना शास्त्रार्थ करने का कोई औचित्य नहीं। उन्होंने विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा कि हम अपने ऐतिहासिक साक्ष्य प्रस्तुत करेंगे, लेकिन पहले पुराण और शास्त्रों को ठीक से पढ़कर आएं।

मथुरा-वृंदावन के लिए बजट में विशेष प्रावधान

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने मथुरा-वृंदावन के विकास के लिए बजट में पर्याप्त धनराशि आवंटित की है। उन्होंने कहा कि जब सही समय मिले, तो अवसर को हाथ से जाने नहीं देना चाहिए।

Exit mobile version