मथुराः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा दौरे पर रहे। इस दौरान सीएम योगी ब्रज तीर्थ विकास परिषद कार्यालय में विकास परिषद की बोर्ड बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में 123 करोड़ रुपये के प्रस्तावों पर मुहर लगी है। जिसमें राया इंटरचेंज पर भगवान श्रीकृष्ण की विशाल प्रतिमा भी शामिल है। बैठक में उत्तर प्रदेश ब्रजतीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकान्त मिश्र ने परिषद की छठवीं बैठक में लिये गए निर्णयों की पुष्टि तथा परिषद की विगत बैठकों में दिये गये निर्देशों में अवशेष बिन्दुओं पर अनुपालन आख्या मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत की। ब्रज 84 कोसीय परिक्रमा मार्ग शामिल है। बैठक में ब्रजतीर्थ पथ परियोजना, मथुरा वृन्दावन में गोवर्धन कनेक्ट परियोजना, मथुरा वृन्दावन रेल बस मार्ग के स्थान पर यातायात के वैकल्पिक साधन विकसित करने तथा यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा जनपद मथुरा में राया अर्बन नोड विकसित किये जाने का प्रेजेन्टेशन परिषद के समक्ष प्रस्तुत किया।
बैठक में जनपद मथुरा में गोवर्धन परिकमा क्षेत्र में 09 कुण्डों के पुनर्जीवन हेतु नीरी द्वारा तैयार की गई डीपीआर के क्रियान्वयन, जनपद मथुरा के वनों से प्रोसोपिस ज्यूलीफ्लोरा को हटाकर ब्रज क्षेत्र में पौराणिक पेड़ों की प्रतिस्थापना, विगत पांच वर्ष पूर्व में जीर्णोद्वारित कुण्डों के रख रखाव, मरम्मत आदि के लिए परियोजना, ब्रज क्षेत्र में दान दाताओं की सहायता से जन सुविधायें विकसित कराने एवं उनका नामकरण दानदाता की आस्था के अनुरूप किये जाने, मथुरा वृन्दावन एवं गोवर्धन में पार्किंग हेतु भूमि अधिग्रहण/क्रय करने, वृन्दावन में देवरहा बाबा घाट के समीप एवं बांके बिहारी जी मन्दिर के समीप यमुना नदी पर सस्पेन्शन ब्रिज का निर्माण कार्य आदि के संबंध में अवगत कराया गया।
बैठक में मथुरा में सर्किट हाउस बनाये जाने के संबंध में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि सर्किट हाउस लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाया जायेगा तथा उसका रख रखाव भी लोक निर्माण विभाग द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा।
उत्तर प्रदेश ब्रजतीर्थ विकास परिषद की सातवीं बोर्ड बैठक में 133 करोड की 08 परियोजनाओं को मुख्यमंत्री ने स्वीकृति प्रदान की।