1. हिन्दी समाचार
  2. Vrindavan
  3. Barasana Laddu Wali Holi: बरसाना में सीएम योगी की लड्डू वाली होली, राधा रानी के चरणों में किया नमन

Barasana Laddu Wali Holi: बरसाना में सीएम योगी की लड्डू वाली होली, राधा रानी के चरणों में किया नमन

भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में होली का 40 दिवसीय उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बरसाना पहुंचे और राधा रानी के मंदिर में लड्डू मार होली का आनंद लिया।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Barasana Laddu Wali Holi: बरसाना में सीएम योगी की लड्डू वाली होली, राधा रानी के चरणों में किया नमन

भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में होली का 40 दिवसीय उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बरसाना पहुंचे और राधा रानी के मंदिर में लड्डू मार होली का आनंद लिया। यह आयोजन हर साल भव्य रूप से संपन्न होता है और इसमें देश-विदेश से श्रद्धालु शामिल होते हैं।

शनिवार को बरसाना में प्रसिद्ध लट्ठमार होली का आयोजन होगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे। इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि वे राधा रानी के चरणों में नमन करने और ब्रजवासियों को होली की शुभकामनाएं देने आए हैं।

राधा रानी की कृपा से पावन ब्रजभूमि का सौभाग्य

होली के रंगों में सराबोर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “महाकुंभ के भव्य आयोजन के बाद, आज मैं होली की शुभकामनाएं देने और राधा रानी के चरणों में नमन करने के लिए बरसाना आया हूं।” उन्होंने कहा कि ब्रजभूमि सनातन धर्म की श्रद्धा का केंद्र है और यह उत्तर प्रदेश का सौभाग्य है कि काशी में बाबा विश्वनाथ, अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम और मथुरा-वृंदावन में लीलाधारी श्रीकृष्ण की जन्मभूमि स्थित है।

सीएम योगी का मथुरा में निर्धारित कार्यक्रम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरसाना के रंगोत्सव कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे। उनके यात्रा कार्यक्रम के अनुसार:

🔹सुबह 11:35 बजे: बरसाना नगर पंचायत के हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर लैंड हुआ।

🔹सुबह 11:45 बजे: रोपवे के जरिए राधा रानी मंदिर पहुंचे और दर्शन किए।

🔹दोपहर 12:15 बजे: मंदिर में आयोजित लड्डू मार होली में भाग लिया।

इसके बाद सीएम योगी ने कॉलेज के मैदान में रंगोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन किया और अधिकारियों के साथ लोक निर्माण विभाग के कक्ष में बैठक की।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...