1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. CM YOGI: सीएम योगी ने 701 वन दरोगाओं को वितरित किए नियुक्ति पत्र

CM YOGI: सीएम योगी ने 701 वन दरोगाओं को वितरित किए नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए 701 वन दरोगाओं को इसके संबंध में नियुक्त पत्र वितरित किए।

By: Priya Tomar  RNI News Network
Updated:
CM YOGI: सीएम योगी ने 701 वन दरोगाओं को वितरित किए नियुक्ति पत्र

CM YOGI: हाल ही में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी किए गए है। इन परिणामों को चुनाव के कारण जारी नहीं किया गया था। हालांकि अब प्रदेश में उपचुनाव पूर्ण होने के बाद रिजल्ट जारी कर दिया गया है।

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए 701 वन दरोगाओं को इसके संबंध में नियुक्त पत्र वितरित किए। इसके साथ ही सीएम ने पर्यावरण के विषय में हुए विकास की ओर ध्यान देते चर्चा की।

लखनऊ के लोकभवन में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

यूपी पुलिए भर्ती परीक्षा का परिणाम आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोकभवन में एक कार्यक्रम का आयोजन करवाया जहां पर उन्होंने परीक्षा में पास हुए छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।

वहीं इस कार्यक्रम में 701 वन दरोगाओं को नियुक्ति पत्र बांटे गए। आपको बता दें कि कि इन सभी वन दरोगाओं में से सबसे अधिक संख्या महिला अभ्यर्थी की ही हैं। सीएम ने कहा कि अब सभी अभ्यर्थी आगामी चरण में होने वाली परीक्षाओं के लिए स्वयं को तैयार कर लें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...