Site icon UP की बात

CM YOGI: प्रदेश में खाद की उपलब्धता को लेकर सीएम योगी ने की बैठक

CM YOGI: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में खाद की उपलब्धता को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की। इस दौरान बैठक में मुख्य सचिव, कृषि विभाग के प्रमुख सचिव, सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में किसानों को पर्याप्त मात्रा में उर्वरक व खाद उपलब्ध हो सके इसके लिए प्रदेश में हर तरह के संभव कदम उठाए जाएं।

सीएम ने दिए निर्देश

दरअसल, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निजी क्षेत्र से जो भी उर्वरक प्राप्त हो उसे सहकारी समितियों व अन्य सरकारी माध्यमों के द्वारा किसानों तक पहुंचाया जाए। वहीं सीएम ने स्पष्ट रुप से कहा कि निजी कंपनियों से मिलने वाली खाद को उचित मूल्य पर किसानों को उपलब्ध कराना आवश्यक है। ताकि किसानों को उनकी फसल उत्पादन प्रक्रिया में कोई बाधा न आए।

सीएम ने निगरानी के दिए विशेष निर्देश

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने खाद वितरण प्रक्रिया की निगरानी के लिए निर्देश दिया। वहीं उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर अधिकारियों की एक टीम बनाई जाएगी जोकि वितरण प्रक्रिया पर विशेष नजर रखेगी। इसके माध्यम से यह सुनिश्चित किया गया कि खाद की कालाबाजारी या जमाखोरी किसी भी तरह से न हो सके। इसके साथ ही सीएम ने चेतावनी भी दी कि ऐसे मामलों में दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version