CM YOGI: सीएम योगी ने विश्व दिव्यांग दिवस के तहत कार्यक्रम मे भाग लिया। इस दौरान उन्होंने मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कारों से सम्मानित भी किया। इसके साथ ही सीएम ने दिव्यांग बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज के समय में वह भी किसी से कम नही है और आज उन्होंने यह साबित भी कर दिया है। इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा इस प्रकार के दो विद्यालयों को संचालित किया जा रहा है।
सीएम ने किया छात्रों को किया प्रोत्साहित
आपको बता दें कि राज्य सरकार द्वारा ऐसे विद्यालयों को संचालित किया जा रहा है। जिसमें की एक नाम शकुंतला देवी विश्विद्यालय का शामिल है वहीं दूसरा नाम लखनऊ राम भद्राचार्य विवि चित्रकूट को शामिल किया गया है। सीएम का कहना है कि हमें इनकी संख्या बढ़ाने की जरूरत है ताकि इससे छात्रों को बढ़ावा मिल सकें।
अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को किया गया सम्मानित
दरअसल, सीएम द्वारा उन छात्रों को सम्मानित किया गया जिन्होने 75 से 90% अंक प्राप्त किए है। इसके साथ ही
सहायक उपकरण के रुप में टैबलेट भी दिए गए है। वहीं आर्थिक रुप में 2 लाख 53 हजार रुपयों की धनराशि 211 छात्रों को छात्रवृत्ति के रुप में प्रदान की गई। सीएम ने सभी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
मूक बाधिर बच्चों को दी जाएगी निशुल्क सर्जरी
दिव्यांग जनों के साथ -साथ प्रदेश सरकार की ओर से इनके लिए अन्य और भी कार्य किए जा रहे है। इसके लिए कृत्रिम अंगों को ट्राइसाइकिल किए बिना ही वितरित किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर मूक बधिर बच्चो को 6 लाख रु सर्जरी भी दी जा रही है। और सरकारी भवनों में रैंप की भी व्यवस्था की गई है।