1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. CM YOGI: सीएम योगी ने 555वें प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरु नानक देव को किया नमन

CM YOGI: सीएम योगी ने 555वें प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरु नानक देव को किया नमन

आज गुरु नानक देव पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरु नानक देव को नमन करते हुए और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। सीएम ने कहा कि गुरु नानक देव जी एक साहस व वीरता के प्रतीक है।

By: Priya Tomar  RNI News Network
Updated:
CM YOGI: सीएम योगी ने 555वें प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरु नानक देव को किया नमन

CM YOGI: आज गुरु नानक देव पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरु नानक देव को नमन करते हुए और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। सीएम ने कहा कि गुरु नानक देव जी एक साहस व वीरता के प्रतीक है। जहां एक ओर उन्होंने बाबर के हमलों का जमकर विरोध किया तो वहीं, दूसरी ओर लोगों को सन्मार्ग के रास्ते पर चलने के लिए लोगों को प्रेरित किया।

सीएम ने सभी देशवासियों को दी बधाई

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व पर देशवासियों को बधाई दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी ने ‘एक ओंकार’ यानी ईश्वर एक है का नारा दिया था।

उनका कहना था कि हमें किसी भी तरह के लालच छोड़ते हुए अपने हाथों से मेहनत करनी चाहिए और न्यायपूर्ण व ईमानदारी के तरीकों से ही धन कमाना चाहिए। इसके बाद सीएम ने कहा कि हम सभी को भी उनके आदर्शोों का पालन करते हुए जीवन निर्वाह करना चाहिए। गुरु नानक देव उन्होंने कहा कि हम सभी को गुरु नानक देव जी से प्रेरित होकर ही आगे की ओर बढ़ना चाहिए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...