CM YOGI: आज गुरु नानक देव पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरु नानक देव को नमन करते हुए और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। सीएम ने कहा कि गुरु नानक देव जी एक साहस व वीरता के प्रतीक है। जहां एक ओर उन्होंने बाबर के हमलों का जमकर विरोध किया तो वहीं, दूसरी ओर लोगों को सन्मार्ग के रास्ते पर चलने के लिए लोगों को प्रेरित किया।
सीएम ने सभी देशवासियों को दी बधाई
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व पर देशवासियों को बधाई दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी ने ‘एक ओंकार’ यानी ईश्वर एक है का नारा दिया था।
उनका कहना था कि हमें किसी भी तरह के लालच छोड़ते हुए अपने हाथों से मेहनत करनी चाहिए और न्यायपूर्ण व ईमानदारी के तरीकों से ही धन कमाना चाहिए। इसके बाद सीएम ने कहा कि हम सभी को भी उनके आदर्शोों का पालन करते हुए जीवन निर्वाह करना चाहिए। गुरु नानक देव उन्होंने कहा कि हम सभी को गुरु नानक देव जी से प्रेरित होकर ही आगे की ओर बढ़ना चाहिए।