1. हिन्दी समाचार
  2. गोरखपुर
  3. Gorakhpur LS Election 2024: टाउन हॉल से रवि किशन के पक्ष में वोट देने के लिए सीएम योगी ने किया रोड शो

Gorakhpur LS Election 2024: टाउन हॉल से रवि किशन के पक्ष में वोट देने के लिए सीएम योगी ने किया रोड शो

Election 2024: सीएम योगी ने लोस चुनाव 2024 के अंतर्गत गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी रवि किशन के लिए टाउन हॉल से रोड शो का आयोजन किया। इस आयोजन के दौरान सीएम योगी ने रवि के पक्ष में लोगों से वोट देने की बात कही।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Gorakhpur LS Election 2024: टाउन हॉल से रवि किशन के पक्ष में वोट देने के लिए सीएम योगी ने किया रोड शो

Election 2024: सीएम योगी ने लोस चुनाव 2024 के अंतर्गत गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी रवि किशन के लिए टाउन हॉल से रोड शो का आयोजन किया। इस आयोजन के दौरान सीएम योगी ने रवि के पक्ष में लोगों से वोट देने की बात कही।

सीएम योगी का 41 स्थानों पर हुआ भव्य स्वागत

गोरखपुर महानगर के 41 स्थानों पर विभिन्न संगठन के लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जोरदार ढंग से स्वागत किया। वहीं इस मौके पर सदर सांसद प्रत्याशी रवि किशन, महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव, ग्रामीण विधायक विपिन सिंह, एमएलसी डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह सहित भाजपा के कई बड़े नेता और हजारों की सख्या में लोग मौजूद रहे।

Cabinet Minister Piyush Goyal is roaming from street to street in Varanasi asking for votes for Modi

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के रोड शो में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। महानगर के टाउन हॉल पर उन्होंने मौजूद लोगों और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। इसके बाद रोड शो की शुरुआत हुई। इस दौरान जगह जगह लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जोरदार ढंग से स्वागत किया। यह रोड शो करीब तीन किलोमीटर तक चला और 41 स्थानों पर उनका स्वागत किया गया।

शाम चार बजे टाउन हॉल से रोड शो की शुरुआत हुई।जो घोष कंपनी, माया बाजार, रेती चौक, नखास, बक्शीपुर, आर्य नगर होते एडी माल और विजय चौक पर आकर सम्पन्न हुआ। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर उनका रोड के दौरान स्वागत और अभिनंदन किया। क्योंकि मुख्यमंत्री इस रोड शो के बतौर मुख्य अतिथि थे। इसलिए सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से चप्पे चप्पे पर पुलिस के पैरामिलिट्री फोर्स तैनात रहे। साथ ही ड्रोन कैमरों से भी आयोजन की निगरानी की जा रही थी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...