Site icon UP की बात

CM Yogi News: सीएम योगी का निर्देश 50 साल पुराने पुलों का हो निरीक्षण, असुरक्षित पुल हों बंद

CM Yogi directs that 50 year old bridges should be inspected, unsafe bridges should be closed

UP News: पुलों की सुरक्षा को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ सख्त हैं ऐसे में योगी ने आदेश देते हुए कहा कि प्रदेश में असुरक्षित पुलों को तत्काल बंद कर दिया जाए। इसके साथ ही यह निर्देश भी दिए कि 50 साल पुराने पुलों का निरीक्षण भी किया जाए।

सीएम योगी ने गुरुवार को लोक निर्माण विभाग के कामकाज की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि 50 साल पुराने प्रदेश के सभी पुलों का बारीकी से निरीक्षण किया जाए और सुरक्षा की दृष्टि से ठीक न होने पर उस पुल को उसी समय बंद कर दिया जाए। इस निरीक्षण में पुलों के सुपर स्ट्रक्चर, पियर की स्थिति, सेतुओं के वाटर-वे में ब्लाकेज, पियर के साइड में स्कावर होल, सेतु के एबटमेन्ट ढाल व बोल्डर का परीक्षण हो।

रोड कनेक्टिविटी में अभूतपूर्व विस्तार

योगी ने कहा कि गत 7 साल में प्रदेश की रोड कनेक्टिविटी में अभूतपूर्व विस्तार हुआ है। सात साल में स्टेट हाइवे 7002 किलोमीटर से बढ़कर 10214 किमी हो चुका है। जबकि ग्रामीण मार्गों की लंबाई 1,87,517 किमी से बढ़कर 1,93,581 किमी हो चुकी है। यूपी में प्रतिदिन औसतन 9 किलोमीटर मार्गों का चौड़ीकरण का काम हो रहा है। हर दिन गांवों में लगभग 11 किमी नई सड़क निर्मित हो रही है। वहीं इस रफ्तार को और तेज करने के निर्देश योगी ने दिए हैं।

कांवड़ से जुड़े मार्गों को शतप्रतिशत गड्ढामुक्त करने के दिए निर्दश

कांवड़ यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिए हैं कि इनसे जुड़े मार्गों को 15 जुलाई तक 100 फीसद गड्ढामुक्त कर दिया जाए। इसी के साथ जलभराव वाली सड़कों पर जल निकासी की व्यवस्था को भी सुनिश्चित की जाए। योगी ने ब्लॉक मुख्यालयों को दो लेन सड़क की कनेक्टिविटी का अभियान समय से पूरा करने पर जोर देते हुए अपना संतोष जताया कि कुल 165 में से 143 मार्गों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।

भव्य द्वार बनाए जाने का प्रयोजन

योगी सरकार ने प्रदेश के अंतरराज्यीय तथा अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को लगने वाली सड़कों पर भव्य द्वार तेजी से पूरा करने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए हैं। सड़कों के पुराने मैटेरियल को रीसाइकिल करके दोबारा प्रयोग की तकनीक की सराहना करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश में सबसे पहले यूपी पीडब्ल्यूडी ने इस तकनीक का प्रयोग किया है।

उन्नाव में इस तकनीक का प्रोयग करके पुराने मार्ग को रीसाइकिल कर सीमेंटेड बेस और कानपुर देहात में एडिटिव का प्रयोग कर निर्माण कार्य हुआ था। उन्होंने इस संदर्भ में संतोष जताया कि राज्य सेतु निगम द्वारा गत सात वर्ष में 270 नदी सेतु, 115 आरओबी, 10 फ्लाईओवर के साथ जनहित से जुड़ी 395 परियोजनाओं को समय रहते पूरा कर दिया है।

Exit mobile version