1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी ने UPSSSC द्वारा चयनित 242 सहायक बोरिंग टेक्निशियन को बांटे नियुक्ति पत्र

सीएम योगी ने UPSSSC द्वारा चयनित 242 सहायक बोरिंग टेक्निशियन को बांटे नियुक्ति पत्र

लखनऊ : उत्तर प्रदेश अधीनस्त सेवा चयन आयोग द्वारा २४२ चयनित सहयक बोरिंग टेक्निशन को नियुकित पत्र वितरित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
सीएम योगी ने UPSSSC द्वारा चयनित 242 सहायक बोरिंग टेक्निशियन को बांटे नियुक्ति पत्र

लखनऊ: लोकभावन में आयोजित कार्यक्रम में 242 सहयक बोरिंग टेक्निशन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियुकित पत्र वितरित किया नमामि गंगे और ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग में कुल 242 अभियार्तियों को उत्तर प्रदेश अधीनस्त सेवा चयन आयोग द्वारा पारदर्शी से चयनित किया गया इस मौके पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनथ, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्य मंत्री रामकेश निषाद , मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र , एवम नमामि गंगे और ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे ! मुख्यमंत्री योगी आदित्यनथ ने सभी अभिर्यातियो को शुभकामनाये देते हुए कहा की आज बोरिंग टेक्निशन के रूप में उत्तर प्रदेश शासन में आपको महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी निभानी पड़ेगी विरासत में मिली उत्तर प्रदेश को भूगर्भ जल मिला है उस एक एक बून्द को बचाने के लिए नियोजन और संरक्षण करने के लिए हमें स्वेम ही जुड़ना पड़ेगा और लोगो को भी जागृत करना पड़ेगा तब जा कर हम इस विरासत को बचा पाएंगे ! आज हर घर जल योजना लागु है जिसे व्यवस्थित ढंग से करने के लिए बड़ी ज़िम्मेदारी बोरिंग टेक्निशन को भी उठानी पड़ेगी |

 

 

मुख्यमंत्री ने कहा की लगभग छे वर्षो में हमारी सरकार ने पारदर्शी तरीके उत्तर प्रदेश अधीनस्त सेवा चयन आयोग के माध्यम से युवाओं को रोज़गार दिया है ! किसी को भी किसी प्रकार की सिफारिश आवश्कता नहीं पड़ी आज बेहतर तरिके से इस प्रक्रिया को आगे बढ़या जा रहा है !वही योगी आदित्यनथ ने विपक्ष पर तंज कस्ते हुए कहा की कुछ लोगो को विकास अच्छा नहीं लगता है वो हर मुद्दे पर केवल सरकार का विरोध करना जानते है वे नहीं चाहते है की उत्तर प्रदेश का विकास हो 2017 के पहले प्रदेश में अराजकता का माहौल था जिस राज्य को देश की अग्रिम पायदान में होना चाहिए था वो पिछड़ता प्रदेश में शामिल हो रहा था लेकिन आज उत्तर प्रदेश में डब्बल इंजन की सरकार में बेरोज़गारी दर 19 प्रतिशत आज 4 प्रतिशत रहा गया है उत्तर प्रदेश रोज़गार के क्षेत्र में इस युवाओं को सबसे अधिक रोज़गार उपलब्ध कराने में अग्रिम स्थान पर है आज उत्तर प्रदेश को सम्मान पूर्वक देखा जाता है ! लेकिन 2017 के पहले प्रदेश की ये स्थिति नहीं थी जब उत्तर प्रदेश के युवा जब बहार जाते थे तो उनको अपनी पहचान का सबसे बड़ा संकट होता था ! लेकिन अब तस्वीर बदली है आज वे किसी भी क्षेत्र में जाते है तोउन्हें सम्मान के निगाहो से देखा जाता है!

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...