सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत चयनित कुल 700 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि आज मुझे प्रसन्नता है कि पिछले डेढ़ साल के अंदर 21वां नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का संपन्न हो रहा है। सीएम ने कहा कि मात्र 10 महीने के अंदर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने नियुक्ति की इस पूरी प्रक्रिया को संपन्न करके निष्पक्षता, पारदर्शिता और सुचिता का एक नया उदाहरण प्रस्तुत किया है। सीएम ने इसके लिए यूपी लोक सेवा आयोग को धन्यवाद देते हुए नव नियुक्ति अधिकारियों को बधाई दी।
सीएम योगी ने कहा कि एक सामान्य नागरिक के प्रति जितना हम संवेदनशील बन पाएंगे, जितना अधिक मेहनत कर पाएंगे, याद करना 30 से 35 वर्ष के अंदर का जो सेवा का कालखंड होगा वह महत्वपूर्ण कालखंड होगा। उन्होंने संबोधित करते हुए नए अधिकारियों को कहा कि इसकी नींव अगले 10 वर्ष के अंदर आपको तय करना होगा। उन्होंने कहा कि जितनी मेहनत कर सकते हैं, जितनी इमानदारी के साथ इस नींव को मजबूत कर सकते हैं, उससे न केवल 30 से 35 वर्ष का बल्कि उसके बाद भी जीवन पर्यंत के लिए वह आपके आत्मीक संतुष्टी का आधार बनेगा।
सीएम योगी ने स्पष्ट कहा कि आपने देखा होगा नियुक्ति की प्रक्रिया में न जाति है, न क्षेत्र है, न किसी प्रकार का वाद है। उन्होंने कहा कि न जातिवाद का है और भाई-भतीजेवाद का है, किसी भा प्रकार की कोई भी आंच हम लोगों ने पिछले छह वर्ष के अंदर उत्तर प्रदेश के अंदर किसी भी आयोग और बोर्ड की नियुक्ति के साथ नहीं आने दी है। उन्होंने कहा कि जो योग्य है, जो सक्षम है, वह चयन की प्रक्रिया के साथ आएगा, नियुक्ति पत्र प्राप्त करना उसका अधिकार है।
उन्होंने कहा कि अगर आपका ये अधिकार दिलाने के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करती है, उन चुनौतियों से जूझ रही है। जो चुनौतियां प्रदेश के सामने थीं, तो एक नागरिक का भी तो कोई अधिकार होगा। वह अधिकार भी तो उस नागरिक को मिलने चाहिए, जिसके लिए वह भटकता है। उन्होंने कहा कि क्यों ये आम आदमी को बताने के लिए आवश्यकता पड़ती है कि मैं जिंदा हूं, ये नौबत क्यों आती है। उन्होंने कहा कि जमीन की पैमाइश के लिए क्यों इस प्रकार की नौबत आती है।
सीएम योगी ने कहा कि हम आभारी हैं पीएम मोदी के कि उन्होंने आयुष की एक नई पहचान फिर से दी है। उन्होंने कहा कि योग को वैश्विक मान्यता दिलाई है। सीएम ने कहा कि प्रदेश के अंदर आयुर्वेद से जुड़े हुए आयुष से जुड़े हुए जो महत्वपूर्ण केंद्र हैं, वहां का भ्रमण करने देखना आपकी उपस्थिति महत्वपूर्ण होगी। सीएम ने कहा कि पिछले छह वर्ष में यूपी बिमारू राज्य की श्रेणी से ऊभर कर आज देश की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।
इन विभागों में 700 अभ्यस्थियों को बांटे गए नियुक्ति पत्र
भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत नियुक्ति विभाग में 39 डिप्टी कलेक्टर, गृह विभाग में 93 पुलिस उपाधीक्षक, खाद्य एवं रसद विभाग में 7 जिला खाद्य विपणन अधिकारी और जिला पूर्ति अधिकारी, वित्त विभाग में 12 कोषाधिकारी और लेखाधिकारी, राजस्व विभाग में 44 नायब तहसीलदार, नगर विकास विभाग में 10 अधिशासी अधिकारी श्रेणी, एक सहायक नगर आयुक्त एवं कर निर्धारण अधिकारी, आयुष विभाग में 422 चिकित्साधिकारी, भू-तत्व एवं खनिकर्म निदेशालय में 53 प्राविधिक सहायक, खान अधिकारी एवं खान निरीक्षक, राज्य संपत्ति विभाग में 5 व्यवस्थाधिकारी और व्यवस्थापक, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड में 15 प्रबंधक एवं विशेष कार्याधिकारी सहित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया।