Site icon UP की बात

सीएम योगी ने नव निर्वाचित प्रतिनिधियों में भरी ऊर्जा, बोले- आपके पास है बहुत ताकत

लखनऊः इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में नवनिर्वाचित नगर निगमों के महापौर, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत अध्यक्षों के लिए एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी महापौर और अध्यक्षों को जीत की बधाई दी। उन्होंने नव निर्वाचित प्रतिनिधियों में ऊर्जा भरते हुए कहा कि आपके पास बहुत ताकत है। अगर इसका सही दिशा में प्रयोग करेंगे तो काफी आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डंका दूरी दुनिया में बजा रहा है।

पीएम मोदी को कोई देश अपना सर्वोच्च सम्मान दे रहा है तो किसी देश के प्रधानमंत्री उनके पैर छू रहा है, तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज ने सिडनी में सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी को बॉस बताया। सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार ने साढ़े 17 लाख गरीबों को आवास दिए। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले लोगों को बिजली नहीं मिलती थी। अब हालात बदल चुके हैं। सीएम ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में एलईडी की स्ट्रीट लाइटें लगवाईं गयी। इसके लगने से प्रदूषण कम हुआ है।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत यूपी को स्वच्छ बनाना है। इसलिए हर नगरीय क्षेत्र में स्वच्छता कमेटी का गठन किया जाना चाहिए। योगी ने कहा कि घर में एक डस्टबिन जरूर रखें और कूड़ा गाड़ी आए तो उसमें उसे फेंकें। उन्होंने कहा कि शहर में अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। पटरी व्यवसायियों को व्यवस्थित करना आपकी जिम्मेदारी है।


नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जल निकासी की व्यवस्था के बारे में सोचना होगा। शहर में फॉगिंग और चूने के छिड़काव की भी व्यवस्था करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हर नगर निकाय में रैन बसेरा होना चाहिए। इसमें महिलाओं और पुरुषों के लिए व्यवस्था होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी सड़क पर भीख मांगते हुए नहीं दिखाई देना चाहिए।

बल्कि ऐसे लोगों को शासन की योजनाओं से जोड़ना चाहिए। नगर निकाय की जमीनों पर लोगों का कब्जा न हो बल्कि उस पर गरीबों के लिए आवास, पटरी व्यवसायी या मल्टी लेवल पार्किंग बनाना चाहिए। योगी ने कहा कि एक साल में 75 जिलों को सेफ सिटी के रूप में डेवलप करना है। उन्होंने कहा कि नगर निकाय में जो भी सफाई कर्मचारी काम कर रहे हैं उन सबको पैसा मिले। बीच में कोई भी उसका पैसा ना मार पाए।

कार्यशाला के दौरान सीएम योगी ने पुरस्कारों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जो नगर पंचायतें अपने जनपद में 5 से 7 पैरामीटर पर उतरते हुए जिला स्तर पर नंबर एक आएगी उन्हें एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे। जो नगर पालिका कमिश्नरी में पहले नंबर पर आएगा। उसको 2 करोड़ रुपए अतिरिक्त दिए जाएंगे। जो नगर निगम राज्य स्तर पर प्रथम आएगा उन्हें 10 करोड़ अतिरिक्त राशि देकर सम्मानित किया जाएगा।


वहीं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा कि हमारे नगरों में जितने भी पर्यटन स्थल, धार्मिक स्थल होते हैं। उनको व्यवस्थापन करने के लिए धन खर्च होता है लेकिन नगर विकास विभाग के बजट में कोई प्रावधान नहीं होता है। पहली बार इस बजट में मुख्यमंत्री ने नगर विकास विभाग के लिए बजट दिया। अब आप अपने नगरों में आने वाले ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का स्वयं विकास करें। प्रधानमंत्री आवास योजना में जिस तरह से उत्तर प्रदेश ने पहला स्थान हासिल किया है, वैसे ही प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में भी यूपी ने देश में पहला स्थान हासिल किया है। नए प्रयोग के लिए हम हमेशा ही आगे रहते हैं और उन्हीं नवाचारों में से आज की कार्यशाला भी नवाचार है।

कार्यशाला में नव निर्वाचित सदस्यों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही सरकार स्तर पर कैसे सामंजस्य स्थापित कर योजनाओं को आगे बढ़ाया जाता है इसके बारे में भी बताया गया। कार्यशाला का शुभारंभ नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने किया। पहले सत्र में कार्यशाला में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु, नगर विकास राज्य मंत्री कार्यक्रम में शामिल हुए।

Exit mobile version