संविधान निर्माता और भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर पूरे देश में श्रद्धा और सम्मान के साथ विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और बाबा साहेब के योगदान को स्मरण किया। उन्होंने इस अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और डॉ. अंबेडकर को सामाजिक असमानता को मिटाने वाले युगपुरुष के रूप में स्मरण किया। भाजपा इस दिवस को ‘संविधान सम्मान दिवस’ के रूप में मना रही है, जिसके अंतर्गत प्रदेश के सभी बूथों पर संविधान की प्रस्तावना का वाचन और गोष्ठियों का आयोजन किया गया।
इसके अतिरिक्त, गोमतीनगर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल में ‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान’ नामक एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बाबा साहेब के जीवन, कृतित्व और विचारों पर प्रकाश डाला गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के लोक कलाकारों ने सांगीतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से श्रद्धांजलि दी। साथ ही एक विशेष अभिलेख प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें डॉ. अंबेडकर के ऐतिहासिक दस्तावेज और जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण चित्रों को प्रदर्शित किया गया।
राजनीतिक स्तर पर भी अंबेडकर जयंती को विशेष महत्व दिया गया। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने इस अवसर पर जनता को शुभकामनाएं दीं। वहीं कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश के हर जिले में डॉ. अंबेडकर की जयंती मनाने का निर्णय लिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सभी जिलाध्यक्षों को निर्देशित किया कि इस दिन संगोष्ठियों का आयोजन कर डॉ. अंबेडकर के विचारों को आमजन तक पहुंचाया जाए। इसके तहत बाराबंकी में आयोजित एक संविधान सम्मान महासम्मेलन में अजय राय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर रविवार को पूरे उत्तर प्रदेश में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों, पार्कों, स्मारकों और चौराहों पर स्थित डॉ. अंबेडकर सहित अन्य राष्ट्रनायकों की प्रतिमाओं की सफाई की गई। यह प्रयास सरकार, प्रशासन और आमजन की सहभागिता से सफल रहा। इस स्वच्छता अभियान में जनप्रतिनिधियों, सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
वाराणसी जनपद में विशेष रूप से 694 ग्राम पंचायतों और 100 वार्डों में सफाई अभियान चलाया गया। इसके साथ ही चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, अलीगढ़, शाहजहांपुर, प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, अयोध्या, आगरा, झांसी, एटा, गोरखपुर, देवरिया, बरेली, पीलीभीत, बदायूं, श्रावस्ती, हापुड़, अमेठी, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, महराजगंज, बलरामपुर, फिरोजाबाद, मुरादाबाद, गोंडा, बहराइच, इटावा, बाराबंकी, सोनभद्र, हमीरपुर, चित्रकूट, बांदा, महोबा, मुजफ्फरनगर, कन्नौज समेत सभी 75 जिलों में राष्ट्रनायकों की प्रतिमाओं की सफाई कर उन्हें सम्मानपूर्वक सजाया गया।