1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Milkipur Upchunav 2025: भाजपा की शानदार जीत पर सीएम योगी ने PM मोदी को दिया श्रेय, सपा पर साधा निशाना

Milkipur Upchunav 2025: भाजपा की शानदार जीत पर सीएम योगी ने PM मोदी को दिया श्रेय, सपा पर साधा निशाना

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में स्थित मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव 2025 के नतीजों ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को एक बड़ी सफलता दिलाई है।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Milkipur Upchunav 2025: भाजपा की शानदार जीत पर सीएम योगी ने PM मोदी को दिया श्रेय, सपा पर साधा निशाना

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में स्थित मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव 2025 के नतीजों ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को एक बड़ी सफलता दिलाई है। बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने इस सीट पर जीत का परचम लहराया। इस जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रेय देते हुए सार्वजनिक प्रतिक्रिया व्यक्त की।

सीएम योगी का PM मोदी को शुक्रिया, कहा- “जनता का विश्वास ही हमारी ताकत”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के माध्यम से कहा, “मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी की यह ऐतिहासिक जीत पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रही ‘डबल इंजन सरकार’ की जन-केंद्रित नीतियों का परिणाम है। यह जीत सेवा, सुरक्षा और सुशासन के प्रति जनता के अटूट विश्वास को दर्शाती है।”

योगी ने विजयी उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान को बधाई देते हुए मतदाताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा, “मिल्कीपुर की जनता ने प्रदेश के विकास और सुशासन में अपना योगदान दिया है। यह जीत ‘जय श्री राम’ के संकल्प को और मजबूती देगी।”

सपा की ‘झूठी राजनीति’ पर योगी का तीखा प्रहार

मिल्कीपुर चुनाव परिणामों पर समाजवादी पार्टी (सपा) को निशाना बनाते हुए सीएम योगी ने कहा, “यह चुनाव परिवारवाद और झूठ की राजनीति करने वालों की हार है। सपा हमेशा स्वार्थ के लिए जनता को भ्रमित करती रही है, लेकिन अब झूठ और लूट की नीतियों का जमाना खत्म हो चुका है।” उन्होंने जोर देकर कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता अब विकास और राष्ट्रहित को प्राथमिकता दे रही है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सफलता पर भी योगी ने जताई खुशी

मिल्कीपुर के साथ-साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी की जीत पर भी मुख्यमंत्री योगी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “दिल्ली की इस ऐतिहासिक जीत का श्रेय PM मोदी जी की समावेशी नीतियों और जनता के साथ उनके सीधे संवाद को जाता है। यह जीत साबित करती है कि देशवासी सुशासन और राष्ट्रीय प्रगति के लिए बीजेपी पर भरोसा करते हैं।”

योगी ने दिल्ली के विजयी उम्मीदवारों और मतदाताओं को भी बधाई दी, साथ ही कहा कि यह परिणाम भाजपा के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र को सच साबित करता है।

जनादेश ने फिर साबित किया- बीजेपी है जनता की पहली पसंद

मिल्कीपुर और दिल्ली चुनावों में बीजेपी की सफलता ने साफ कर दिया है कि प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में पार्टी जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत कर रही है। विकास और राष्ट्रवाद के मुद्दों पर बनी इस एकजुटता के सामने विपक्षी दलों की नकारात्मक रणनीतियां फीकी पड़ रही हैं। अब नजरें 2029 के लोकसभा चुनावों पर टिकी हैं, जहां बीजेपी एक बार फिर अपने ‘मजबूत भारत’ के संकल्प को लेकर मैदान में उतरेगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...