1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी ने प्राकृतिक आपदा पर तत्काल राहत के दिए निर्देश, जनहानि पर जताया शोक

सीएम योगी ने प्राकृतिक आपदा पर तत्काल राहत के दिए निर्देश, जनहानि पर जताया शोक

सीएम योगी ने दिवंगत व्यक्तियों के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सीएम योगी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
सीएम योगी ने प्राकृतिक आपदा पर तत्काल राहत के दिए निर्देश, जनहानि पर जताया शोक

यूपी में इस वक्त मानसूनी बारिश हो रही है। अच्छी बारिश होने से जहां एक ओर धान की रोपाई चल रही है तो वहीं, दूसरी ओर प्राकृतिक आपदा से जनहानि की खबरें भी सामने आ रही हैं। सूबे में हो रही बारिश पर सीएम योगी नजर बनाए हुए हैं। योगी सरकार बारिश की वजह से कहीं भी जान और माल की घटना न होने पाए, इसके लिए पूरी तरह से मुस्तैद है। जहां कहीं घटना हो भी रही है, वहां सरकार की ओर से राहत पहुंचाई जा रही है। आकाशीय विद्युत, डूबने और सर्पदंश से हुई मौतों पर सीएम योगी ने शोक व्यक्त किया है।

उन्होंने दिवंगत व्यक्तियों के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सीएम योगी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। सीएम विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं में घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिये हैं।

राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए डाटा के अनुसार यूपी में पिछले 24 घंटे में आकाशीय विद्युत से पांच, डूबने से दो तथा सर्पदंश से एक की मौत हुई है। आकाशीय विद्युत से अमेठी, संभल, बदायूं, कौशांबी व बांदा जिले में एक-एक लोग की मौत हुई है। डूबने से एटा और उन्नाव जिले में एक-एक ने दम तोड़ा है। वहीं सर्पदंश से कौशांबी जिले में एक की मौत की खबर सामने आई है।

आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा हुई है। इन जिलों में मेरठ, मैनपुरी, बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, औरैया, कासगंज, लखनऊ, झांसी, कानपुर नगर, हापुड़, अलीगढ़, बुलंदशहर, फतेहपुर, गाजीपुर, प्रयागराज, शामली, अमेठी तथा गौतमबुद्धनगर शामिल है। प्रदेश में एक जून, 2023 से बारिश का औसत सामान्य के सापेक्ष 112 प्रतिशत है। प्रदेश के 33 जिलों में अधिक बारिश (120 प्रतिशत से अधिक), 21 जिलों में सामान्य बारिश (80 से 120 प्रतिशत), 09 जिलों में कम बारिश (60 से 80 प्रतिशत) तथा 12 जिलों में अत्यधिक कम बारिश (60 प्रतिशत से कम) हुई है।

सिंचाई विभाग से मिली जानकारी के अनुसार खतरे के जलस्तर से ऊपर कोई नदी नहीं बह रही है। यमुना नदी के जलस्तर में मावी नामक स्थल पर बढ़ने की प्रवृत्ति है। प्रदेश के सहारनपुर जिले को छोड़कर, कहीं भी भारी बारिश या जलभराव की वजह से लोगों को बाढ़ शरणालय पर ले जाने की आवश्यकता नहीं पड़ी है। सहारनपुर जिले के 25 गांव तथा 12 नगरीय मोहल्ले बाढ़ से प्रभावित हैं। इन क्षेत्रों के 225 लोगों को 09 बाढ़ शरणालय में रखा गया है, जिनके भोजन एवं रहने की उचित व्यवस्थाएं की गई हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...