Site icon UP की बात

Lucknow News: सीएम योगी ने डिजिटल अटेंडेंस के संदर्भ में डीएम को दिए निर्देश, कहा निकाले हल अराजकता बर्दाश्त नहीं

Technical courses will have to be run according to the new era so that our youth are not deprived

यूपी के सीएम योगी ने सोमवार देर रात एक उच्चस्तरीय बैठक में सभी जिलों के डीएम से वर्चुअली जुड़े। योगी ने प्रदेश के बाढ और जलभराव को देखते हुए आम जनता, कृषि फसलों और पशुधन की सुरक्षा और वहां तक सुविधाएं पहुंचाने के प्रयास की समीक्षा भी की।

सीएम योगी के बैठक में सबसे पहले यह बताया गया कि आज की स्थिति के अनुरूप बाढ़ से अब तक कुल 20 जिलों की 69 तहसीलों के 1571 गांव तथा बरेली, पीलीभीत व शाहजहांपुर के शहरी क्षेत्र बाढ़ग्रस्त हैं। जिसका सीधा प्रभाव करीब 14.80 लाख लोगों पर पड़ रहा है।

वहीं इनमें से करीब 5.29 लाख लोग ऐसे हैं, जिनकी प्रॉपर्टी (कृषि, मकान, गृहस्थी का सामान एवं पशु) को भारी नुकसान हुआ है। जल भराव के चलते प्राथमिक रूप से 3.19 लाख हेक्टेअर क्षेत्रफल प्रभावित हुआ है।

बैठक में सीएम योगी ने दिए ये निर्देश…

Exit mobile version